Friday, September 12सही समय पर सच्ची खबर...

फतेहपुर स्टेशन पर अधेड़ व्यक्ति की ट्रेन की चपेट में आकर मौत

समरनीति न्यूज, फतेहपुरः फतेहपुर रेलवे स्टेशन पर आज एक अधेड़ व्यक्ति की ट्रेन की चपेट में आकर मौत हो गई। मरने वाले की पहचान नहीं हो सकी है। सूचना के बाद मौके पर पहुंची जीआरपी थाना प्रभारी अरविंद सरोज और उप निरीक्षक दुर्विजय सिंह ने मौके पर छानबीन की। मरने वाले की उम्र लगभग 45 साल बताई जा रही है।

स्टेशन के पश्चिमी छोर पर मालगाड़ी की चपेट में आने से मौत 

जीआरपी ने मौके पर पहुंचकर शव की पहचान कराने की काफी कोशिश की। लेकिन उसकी पहचान नहीं हो सकी। जीआरपी प्रभारी श्री सरोज ने बताया है कि शव की पहचान का प्रयास किया जा रहा है।

ये भी पढ़ेंः उन्नावः नहर में कार मिलने के मामले में 3 के शव मिले और 2 का पता नहीं, परिजनों ने लगया जाम, हत्या का आरोप

साथ ही विधिक कार्रवाई के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है। उन्होंने बताया है कि इस व्यक्ति की मौत फतेहपुर के पश्चिमी छोर पर माल गाड़ी की चपेट में आने से हुई है।