Thursday, September 11सही समय पर सच्ची खबर...

बड़ी खबर: कानपुर में रेल हादसा-जनसाधारण एक्सप्रेस के डिब्बे पटरी से उतरे-कई ट्रेनें रुकीं

Rail accident in Kanpur- coaches of Jansadharan Express derailed- train operations halted

समरनीति न्यूज, कानपुर: कानपुर में आज रेल हादसा हो गया। जनसाधारण एक्सप्रेस के डिब्बे पटरी से उतर गए। अच्छी बात यह है कि ट्रेन की रफ्तार कम होने के कारण कोई जनहानि नहीं हुई। यह ट्रेन मुजफ्फरपुर से अहमदाबाद के साबरमती बीजी स्टेशन जा रही थी। हादसे के दौरान तेज झटका लगने और आवाज से यात्रियों में दहशत सी फैल गई।

यात्रियों में मचा हड़कंप

डिब्बों से यात्री नीचे कूदे। हालांकि, किसी को चोट आने की सूचना नहीं है। वहीं ट्रैक जाम होने के कारण कई ट्रेनों का संचालन प्रभावित हुआ। रेलवे अधिकारियों का कहना है कि 12 ट्रेनों को दूसरे स्टेशनों पर जहां-तहां रोकना पड़ा। बचाव कार्य जारी है।

ये भी पढ़ें: यूपी में मंत्री का PS महिला से अश्लीलता में हुआ गिरफ्तार-खुद मिनिस्टर ने किया पुलिस के हवाले

जानकारी के अनुसार, पनकीधाम रेलवे स्टेशन से आगे भाऊपुर स्टेशन के आउटर के पास लगभग सवा 4 बजे आगे से छठवां व सातवां डिब्बा पटरी से उतर गया। उत्तर मध्य रेलवे के महाप्रबंधक उपेंद्र जोशी, मंडल रेल प्रबंधक रजनीश अग्रवाल, सेंट्रल स्टेशन के निदेशक आशुतोष सिंह ने वहां पहुंचकर हालात देखे।

ये भी पढ़ें: Lucknow: क्रिकेटर रिंकू सिंह को झटका-मतदाता जागरूकता अभियान से हटाया गया, यह वजह..

यूपी में मंत्री का PS महिला से अश्लीलता में हुआ गिरफ्तार-खुद मिनिस्टर ने किया पुलिस के हवाले