
समरनीति न्यूज, लखनऊ: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मिलावटखोरों और नकली दवाओं के विक्रेताओं के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। मुख्यमंत्री योगी ने खाद्य पदार्थों में मिलावट और नकली दवाओं के कारोबार को ‘सामाजिक अपराध’करार दिया। कहा कि यह जनस्वास्थ्य से जुड़ा यह बेहद चिंताजनक गंभीर मुद्दा है। इसलिए इससे समझौता नहीं किया जा सकता।
मिलावटखोरों से सख्ती से निपटने को कहा
उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया है कि इस मामले में राज्य सरकार की ‘जीरो टॉलरेंस’ नीति अपनाएं। सीएम योगी ने निर्देश दिए हैं कि मिलावटखोरों,
ये भी पढ़ें: Lucknow: यूपी में बर्ड फ्लू, लखनऊ-कानपुर समेत सभी चिड़ियाघर और लॉयन सफारी बंद
नकली दवाओं के कारोबारी नेटवर्क को ध्वस्त करें। इसमें संलिप्त लोगों को सार्वजनिक रूप से चिह्नित कर उनकी तस्वीरें शहर के प्रमुख चौराहों पर लगाएं। ताकि जनता भी ऐसे लोगों को पहचान सके।
सीएम ने की उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक
दरअसल, मुख्यमंत्री योगी ने बुधवार को खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन (एफएसडीए) विभाग की उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक में यह निर्देश दिए हैं। मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि तेल, घी, मसाले, दूध और पनीर जैसी दैनिक उपभोग की वस्तुओं की जांच उत्पादक इकाई पर ही कर ली जाए। पेशेवर रक्तदाताओं की पहचान कर उनपर नियंत्रण किया जाए।
ये भी पढ़ें: Lucknow: यूपी में दो डाक्टर्स बर्खास्त, प्राइवेट प्रैक्टिस पर सरकार का बड़ा एक्शन
Lucknow: सीएम योगी ने हाथ में तिरंगा लेकर ‘शौर्य तिरंगा यात्रा’ का किया नेतृत्व
