Thursday, January 29सही समय पर सच्ची खबर...

बांदा कलेक्ट्रेट में ‘उत्तर प्रदेश दिवस’ के अवसर पर कार्यक्रम-कई सम्मानित

Programme on occasion of 'UttarPradeshDay' at Banda Collectorate
आयुक्त अजीत कुमार लाभार्थी महिला को सम्मानित करते हुए।

समरनीति न्यूज, बांदा: बांदा कलेक्ट्रेट सभागार में ‘उत्तर प्रदेश दिवस’ के अवसर पर एक कार्यक्रम का आयोजन हुआ। सबसे पहले लखनऊ में आयोजित मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कार्यक्रम का सजीव प्रसारण हुआ।

आयुक्त ने भी किया कार्यक्रम को संबोधित

Programme on occasion of 'UttarPradeshDay' at Banda Collectorate
महिला को सम्मानित करतीं डीएम श्रीमती जे.रीभा।

फिर विभिन्न विभागों के स्टाल का फीता काटकर शुभारंभ किया। आयुक्त अजीत कुमार ने कहा कि हमारा बड़ा लक्ष्य बुंदेलखंड और उत्तर प्रदेश के बाद भारत को विकसित करना है।

Programme on occasion of 'UttarPradeshDay' at Banda Collectorate
कार्यक्रम में अतिथिगण।

कहा कि हम सभी को अपने कर्तव्यों का निर्वहन आत्मनिष्ठा और ईमानदारी एवं पारिदर्शिता से करना चाहिए। इस अवसर पर डीआईजी राजेश एस. डीएम श्रीमती जे.रीभा, एसपी पलाश बंसल, गौरक्षा समिति अध्यक्ष, विधायक और एलडीएम रवि शंकर भी मौजूद रहे। साथ ही संचालित विभिन्न योजनाओं के लभार्थियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।

ये भी पढ़ें: BasantPanchami2026: बांदा के स्कूलों में धूमधाम से मनाई गई बसंत पंचमी, हवन-पूजन हुए 

बांदा: IPS मेविस टाॅक ASP पद पर पदोन्नत, DIG-SP ने लगाया रैंक प्रतीक चिह्न

Cricket: बांदा में BPL की युद्धस्तर पर तैयारियां-UPCA ट्रायल 2026-27 के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू

Banda: दुनिया चांद पर और बांदा में भूत नाचें..चर्चा में पं. धीरेंद्र शास्त्री की कथा

BasantPanchami2026: बांदा के स्कूलों में धूमधाम से मनाई गई बसंत पंचमी, हवन-पूजन हुए

जय श्री राम के नारों से गूंजा बांदा, धूमधाम से निकली कलश यात्रा से कार्यक्रमों का शुभारंभ..

चित्रकूट: व्यापारी के बेटे आयुष केसरवानी की हत्या से आक्रोशित भीड़ ने फूंका आरोपियों का सामान