
समरनीति न्यूज, डेस्कः जयपुर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भाई प्रहलाद मोदी एस्कार्ट न मिलने से नाराज होकर थाने के सामने धरने पर बैठ गए। दरअसल, वह प्रशासन द्वारा एस्कार्ट मुहैया न कराने को लेकर नाराज थे। यह वाक्या उस वक्त का है जब वह जयपुर-अजमेर हाईवे से यात्रा कर रहे थे। इस दौरान उनको एस्कार्ट नहीं मिला तो वह नाराज हुए और जयपुर के बगरू थाने के बाहर धरने पर बैठ गए। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भाई के धरने पर बैठने से हड़कंप मच गया और आनन-फानन अधिकारी वहां पहुंचे। पुलिस अधिकारियों ने उनको समझाया कि वह एस्कार्ट दिए जाने के लिए पात्र नहीं हैं।
पुलिस का कहना था नियमतः एस्कार्ट देना संभव नहीं
बताते हैं कि कई घंटे तक यह समझाने-बुझाने का सिलसिला चलता रहा। बाद में पुलिस अधिकारियों ने उनको एस्कार्ट दिए जाने वाले नियमों की कापी पीएम के भाई को दिखाई। इसके बाद वह शांत हुए और फिर वहां से रवाना हुए। हांलाकि पहले उनका कहना था कि पुलिस उनको एस्कार्ट नहीं दे रही है।
ये भी पढ़ेंः मणिशंकर अय्यर ने पीएम मोदी के बारे में दिए बयान को ठहराया सही, बैकफुट पर कांग्रेस
मामले में जयपुर के पुलिस आयुक्त आनंद श्रीवास्तव ने कहा है कि ‘प्रहलाद मोदी सड़क मार्ग से जयपुर आ रहे थे और वह एस्कार्ट मांग रहे थे जिसके वह पात्र नहीं हैं। पुलिस आयुक्त ने कहा कि उनको दो पीएसओ उपलब्ध कराने के आदेश हमारे पास थे।

दोनों पहले से ही उनके साथ जाने के लिए बगरू थाने में मौजूद थे लेकिन प्रहलाद मोदी दोनों को अपने वाहन से ले जाने के लिए तैयार नहीं थे। वह अलग से पुलिस वाहन की मांग कर रहे थे। पुलिस आयुक्त ने कहा कि मोदी को आदेश भी दिखाए गए, लेकिन वे दोनों पीसीओ को अपनी गाड़ी में ले जाने को तैयार नहीं हुए। हांलाकि उन्होंने बताया कि बाद में बात को समझे और नियमों के तहत दोनों पीसीओ उनको दिए गए।
ये भी पढ़ेंः आयोग की जांच में फर्जी निकला स्मृति ईरानी द्वारा राहुल पर बूथ कैप्चरिंग के आरोप वाला वीडियो
