
समरनीति न्यूज, लखनऊ: प्रतीक यादव (Aparna Yadav’s Husband) ने अपनी पत्नी भाजपा नेत्री अपर्णा यादव से तलाक लेंगे। इंस्टाग्राम पर प्रतीक यादव ने अपर्णा को घर उजाड़ने वाली ‘A Family Destroyer’ महिला बताया है। उन्होंने काफी भावुक पोस्ट लिखी है। प्रतीक ने लिखा है कि वह जल्द ही अपर्णा को तलाक देंगे। बताते चलें कि अपर्णा बिष्ट और प्रतीक यादव ने लव मैरिज की थी।
अखिलेश यादव के सौतेले भाई हैं प्रतीक
मगर दोनों के बीच इस रिश्ते ने अचानक नया मोड़ ले लिया। अपर्णा यादव भाजपा नेता होने के साथ ही उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग की उपाध्यक्ष भी हैं। वहीं प्रतीक सपा प्रमुख अखिलेश यादव के सौतेले भाई हैं। वह मुलायम सिंह यादव की दूसरी पत्नी साधना गुप्ता की संतान हैं।
अपर्णा को बताया घर उजाड़ने वाली महिला
आज 19 जनवरी 2026 को प्रतीक यादव ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट कर अपर्णा से जल्द ही तलाक लेने की बात कही है। दरअसल, प्रतीक ने अंग्रेसी में पूरी पोस्ट लिखी है। उन्होंने लिखा है कि ‘मैं इस मतलबी औरत से जल्द ही तलाक लेने जा रहा हूं। इस औरत ने मेरे परिवार के रिश्ते खराब कर दिए।’
ये भी पढ़ें: Kanpur: ‘अश्लील वीडियो देखते हो, अभी जेल भेजता हूं’, ऐसा बोलकर युवक से ठगे ₹17 हजार
वह बस मशहूर और पावरफुल बनना चाहती है। इस समय मेरी मेंटल हेल्थ बहुत खराब है, उसे इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ता। क्योंकि उसे सिर्फ अपनी ही चिंता रहती है। मैंने इतनी बुरी औरत कभी नहीं देखी। मैं बदकिस्मत था कि मेरी शादी उससे हुई। बता दें कि अपर्णा यादव ने 2017 में सपा के टिकट पर लखनऊ कैंट से विधानसभा चुनाव लड़ा था, लेकिन हार गईं थीं।
टिकट न मिलने पर नाराज होकर छोड़ी थी सपा
2022 में अपर्णा दोबारा चुनाव लड़ना चाहती थीं। सपा ने टिकट नहीं दिया। नाराज होकर भाजपा ज्वाइन की। हालांकि, चुनाव फिर भी नहीं लड़ पाईं। माना जा रहा है कि परिवार की पार्टी छोड़कर विरोधी दल को ज्वाइन करना ही पति-पत्नी के संबंधों में खटास की वजह बना।
ये भी पढ़ें: UP: अपर्णा यादव की मां अंबी बिष्ट समेत LDA के 5 तत्कालीन कर्मचारियों पर मुकदमा
UP: अपर्णा यादव की मां अंबी बिष्ट समेत LDA के 5 तत्कालीन कर्मचारियों पर मुकदमा
लखनऊ: Mayawati की प्रेस कांफ्रेंस में शार्ट सर्किट से अफरा-तफरी, सुरक्षाकर्मियों ने संभाली स्थिति
UP: एटा में डाॅक्टर समेत परिवार के 3 सदस्यों की दिनदहाड़े घर में घुसकर हत्या-एक गंभीर
Kanpur: ‘अश्लील वीडियो देखते हो, अभी जेल भेजता हूं’, ऐसा बोलकर युवक से ठगे ₹17 हजार
