Thursday, January 29सही समय पर सच्ची खबर...

UP: पुलिस की गाड़ी से महिला की मौत-CO रेफर-दो अन्य पुलिसकर्मी भी घायल

Police vehicle accident in Sonbhadra-woman killed-three policemen injured including CO

समरनीति न्यूज, लखनऊ: उत्तर प्रदेश के सोनभद्र में आज पुलिस की गाड़ी से हादसा हो गया। इसमें महिला की मौत हो गई। वहीं सीओ पिपरी हर्ष पांडे समेत तीन पुलिस कर्मी घायल हो गए। सीओ को गंभीर हालत में वाराणसी रेफर किया गया है। मामले में कार्रवाई की जा रही है। महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है।

पति को खाना देने जा रही थी महिला

Police vehicle accident in Sonbhadra-woman killed-three policemen injured including CO

जानकारी के अनुसार, खाड़पाथर के कमलेश सिंह की पत्नी अस्पताली देवी (55) सोमवार दोपहर पति व बच्चों को खाना देने जा रही थीं। मुर्धवा मोड़ की तरफ पैदल जाते समय पीछे से आई तेज रफ्तार सीओ की गाड़ी ने उन्हें टक्कर मार दी।

ये भी पढ़ें: UP: बरेली सिटी मजिस्ट्रेट का इस्तीफा-UGC बिल व शंकराचार्य के साथ घटना का विरोध

इसके बाद वाहन भी सड़क किनारे खंती में पलट गया। घटना के बाद घायलों को स्थानीय लोगों ने एंबुलेंस की मदद से हिंडालको अस्पताल पहुंचाया। वहां डाॅक्टरों ने महिला को मृत घोषित कर दिया। सीओ पिपरी को वाराणसी रेफर कर दिया गया है। बाकी घायलों का इलाज चल रहा है।

UP: बरेली सिटी मजिस्ट्रेट का इस्तीफा-UGC बिल व शंकराचार्य के साथ घटना का विरोध

सीएम योगी की बड़ी कार्रवाई, सोनभद्र के डीएम सस्पेंड, यह है वजह

यूपी की बड़ी खबर, यौन शोषण में एसडीएम संजय कुमार सस्पेंड

UP: एटा में डाॅक्टर समेत परिवार के 3 सदस्यों की दिनदहाड़े घर में घुसकर हत्या-एक गंभीर

Lucknow: डाॅ. रमीज के लैपटाॅप में मिले अश्लील Video मिले, जांच में खुलेंगी परतें..

UP: कोऑपरेटिव बैंक में 21 करोड़ का घोटाला-प्रबंधक और कर्मचारी होंगे बर्खास्त