समरनीति न्यूज, कानपुर: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को कानपुर पहुंचे। उन्होंने चकेरी एयरपोर्ट पर पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए शुभम के परिजनों से मुलाकात की। फिर सीएसए मैदान से रिमोट का बटन दबाकर प्रदेश की 47,600 करोड़ की 17 बड़ी परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास किया। इनमें कानपुर शहर को मेट्रो, सड़क, पुल परियोजना की सौगात मिली है।
कानपुर में मेट्रो के विस्तार को दिखाई हरी झंडी
प्रधानमंत्री मोदी का चकेरी एयरपोर्ट पर मुख्यमंत्री योगी ने स्वागत किया। प्रधानमंत्री ने शुभम की पत्नी ऐशान्या, पिता संजय द्विवेदी और माता सीमा से भी उन्होंने मुलाकात की। प्रधानमंत्री ने कहा कि आतंक के खिलाफ जंग जारी है। प्रधानमंत्री ने कहा कि आपरेशन सिंदूर अभी खत्म नहीं हुआ है। कहा कि हर आतंकवादी हमले का करारा जवाब दिया जाएगा। प्रधानमंत्री ने हरी झंडी दिखाकर कानपुर मेट्रो रेल विस्तार की परियोजना का भी शुभारंभ किया। इस अवसर पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी, डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य, डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक, सांसद देवेंद्र सिंह भोले आदि मौजूद रहे।
ये भी पढ़ें: अयोध्या में मुख्यमंत्री योगी ने हनुमत कथा मंडपम का किया लोकार्पण, कहीं ये बातें..
ये भी पढ़ें: ‘आपरेशन सिंदूर’: भारत का पाकिस्तान पर एयर स्ट्राइक, घुसकर मारे 90 आतंकी-कई ठिकाने तबाह
कानपुर पहुंचे CM Yogi ने शुभम के परिजनों को दी सांत्वना, पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगे