
समरनीति न्यूज, लखनऊ : उत्तर प्रदेश के मेरठ में एसडीएम पीसीएस अधिकारी संजय कुमार को महिला के यौन शोषण मामले में सस्पेंड कर दिया गया है। सूत्रों के हवाले से यह बड़ी खबर सामने आई है। साथ ही आयुक्त को मामले की जांच सौंपी गई है। महिला मेरठ की रहने वाली है।
महिला के ये गंभीर आरोप
आरोप है कि पीसीएस संजय कुमार ने शादी का झांसा देकर महिला से शारीरिक संबंध बनाए। उसका गर्भपात भी कराया। बाद में पलट गए। मौजूदा समय में आरोपी संजय कुमार हरदोई में भूलेख प्रशिक्षण संस्थान में सहायक निदेशक के
ये भी पढ़ें : पुलिस से बोले चोर, यौन शोषण करता था ज्योतिषाचार्य, लाखों की चोरी का चौंकाने वाला खुलासा, पढ़िए..
पद पर तैनात थे। शासन ने उन्हें राजस्व परिषद से संबंद्ध कर दिया है। सूत्र बताते हैं कि महिला की शिकायत पर ही इससे पहले पीसीएस अधिकारी का मेरठ से तबादला हुआ था। महिला ने सबूत के तौर पर नियुक्ति विभाग को अधिकारी की देर रात उसके साथ होने वाली हर तरह की चैट उपलब्ध कराई हैं।
ये भी पढ़ें : बिजनौर में दर्दनाक हादसा, मां और 3 साल की मासूम की ट्रेन से कटकर मौत
