
समरनीति न्यूज, लखनऊ: गूगल मैप पर अधूरे पुल वाला रास्ता देखकर चले कार सवार 3 की मौत के मामले में प्रशासन ने एक्शन लिया है। 4 PWD इंजीनियरों समेत कई पर मुकदमा हुआ है। यह मुकदमा बदायूं के दातागंज कोतवाली में दर्ज हुआ है। मामले में PWD के नामजद अभियंताओं का निलंबन तय है।
विवेचना में फंस सकते हैं और भी लोग
वहीं गलत रास्ता दिखाने के लिए गूगल मैप के क्षेत्रीय प्रबंधक के खिलाफ भी शिकायत हुई है। हालांकि, पुलिस ने मुकदमे में गूगल या उसके किसी अधिकारी को नामजद नहीं किया है। यह बात अलग है कि विवेचना में कुछ नाम बढ़ाए दिए जाएं।
अधूरे पुल से जुड़ा यह है पूरा मामला
बदायूं जिले के समरेर को बरेली के फरीदपुर से जोड़ने वाले अधूरे पुल से रविवार तड़के एक कार नीचे गिर गई। कार में सवार 3 लोगों की मौत हो गई थी। सोमवार को दातागंज के
कानपुर में अंग्रेजों के जमाने का पुल गंगा में ढहा, 1874 में हुआ था निर्माण
नायब तहसीलदार छविराम ने कोतवाली में तहरीर दी। उनका कहना है कि पुल का आधा हिस्सा बीते वर्ष सितंबर में टूटकर बह गया था। इसके बावजूद
PWD ने नहीं लगवाई मजबूत बैरिकेडिंग
पीडब्ल्यूडी ने मजबूत अवरोधक, बैरिकेडिंग या सांकेतिक बोर्ड नहीं लगवाए। रास्ते को एक पतली दीवार से बंद कर दिया, जिसे अज्ञात लोगों ने तोड़ भी डाला। पीडब्ल्यूडी के सहायक अभियंता मोहम्मद आरिफ, अभिषेक कुमार, अवर अभियंता अजय गंगवार, महाराज सिंह समेत कई अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट लिखाई गई है।
ये भी पढ़ें : यूपी की बड़ी खबर, अयोध्या में उपचुनाव की जल्द हो सकती घोषणा, हाईकोर्ट ने याचिका वापसी को दी मंजूरी
