Sunday, October 26सही समय पर सच्ची खबर...

प्रदर्शनी के झूले में करंट उतरा-किशोरी और आपरेटर की तबीयत बिगड़ी

Electric current passed through swing at exhibition in Banda-teenager and operator burnt

समरनीति न्यूज, बांदा: बांदा में जिला प्रशासन के अधिकारियों की लापरवाही आम लोगों पर भारी पड़ती दिखाई दे रही है। नियमों को ताक पर रखकर जीआईसी मैदान में बिना सुरक्षा इंतजाम और व्यवस्था के प्रदर्शनी की अनुमति दे दी गई। आज इसी प्रदर्शनी में एक बड़ी अनहोनि होते-होते टल गई।

किशोरी और आपरेटर को ले जाया गया अस्पताल

दरअसल, बांदा के राजकीय इंटर कॉलेज मैदान में प्रदर्शनी में लगे बिजली के झूले में करंट उतर आया। लोगों में हड़कंप मच गया।

Electric current passed through swing at exhibition in Banda-teenager and operator burnt

एक किशोरी और आपरेटर की करंट लगने से तबीयत बिगड़ गई। दोनों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहीं झूले पर बैठे बाकी लोगों को भी बिजली के झटके लगे।

बिना उचित सुरक्षा इंतजाम के चल रही प्रदर्शनी

गनीमत रही कि लोग बाल-बाल बच गए। ऑपरेटर को करंट लगने के बाद जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। आपरेटर मुरादाबाद का रहने वाला 17 वर्षीय स्वतंत्र है।

Electric current passed through swing at exhibition in Banda-teenager and operator burnt
घायल आपरेटर।

करंट से किशोरी को भी तेज झटका लगा है। उसे भी संचालकों ने जिला अस्पताल में भर्ती कराया। चौंकाने वाली बात यह है कि प्रशासन ने इस प्रदर्शनी को बिना सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम कैसे अनुमति दे दी।

ये भी पढ़ें: UP: आफत बनकर आई आंधी-बारिश, बिजनौर में सिपाही की मौत-कई जगह जनहानि-जनजीवन अस्त-व्यस्त

बताते हैं बिना उचित तैयारियों के बिना बिजली कनेक्शन जोड़कर बिजली और जनरेटरों से झूले चलाए जा रहे हैं। लोगों का कहना है कि झूले पुराने हैं और जंग लगे हैं, जिन्हें रंग-रोगन कर खड़ा किया गया है। आज उसी अनदेखी का शिकार लोग होते-होते बचे हैं। कुछ लोगों ने संचालकों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने की भी मांग की है।

प्रेमी युगल ने एक ही पेड़ से लटककर लगाई फांसी-पुलिस ने कही यह बात..