Sunday, October 26सही समय पर सच्ची खबर...

बांदा: कन्नौज के बहुचर्चित दुष्कर्म केस का आरोपी नवाब सिंह यादव बांदा जेल में शिफ्ट-नीलू कौशांबी..

UP : Nawab Singh Yadav-victim's DNA sample matches

समरनीति न्यूज, लखनऊ: कन्नौज के बहुचर्चित किशोरी से दुष्कर्म मामले में आरोपी सपा नेता नवाब सिंह यादव व उसके भाई नीलू यादव की जेल बदली गई है। शिकायतों की जांच के बाद यह एक्शन लिया गया है। नवाब को बांदा जेल और नीलू को कौशांबी जेल में शिफ्ट कर दिया गया है। शासन के आदेशों पर यह कार्रवाई हुई है।

आरोपी के भाई नीलू को कौशांबी जेल भेजा गया

जानकारी के अनुसार, आरोपी किशोरी से दुष्कर्म व गैंगस्टर के आरोप में जेल में बंद हैं। सुरक्षा के बीच दोनों भाइयों को अलग-अलग वाहनों से कन्नौज जेल से निकालकर बांदा और कौशांबी जेल ले जाया गया।

ये भी पढ़ें: लखनऊ में एनकाउंटर, हत्यारा ऑटो चालक ढेर-महिला यात्री से दुष्कर्म-लूट के बाद की थी हत्या

अगस्त 2024 में पुलिस ने दुष्कर्म के आरोप में नवाब को जेल भेजा था। इस मामले में तीन लोगों को जेल भेजा गया था। नवाब को दुष्कर्म के आरोप में गिरफ्तार किया गया।

किशोरी की बुआ लेकर गई थी उसे आरोपी के पास

पीड़ित किशोरी की बुआ को, जो उसे नवाब सिंह के पास लेकर गई थी। वहीं आरोपी के भाई नीलू को साक्ष्य मिटाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था। बताते हैं कि गैंगस्टर कोर्ट से दोनों की जमानत खारिज हो चुकी है। बताते हैं कि जेल में दूसरे की पर्चियों से कई लोग ब्लाक प्रमुख और उसके भाई से मुलाकात  कर रहे थे। एक अधिवक्ता ने इसकी शिकायत की। जांच में शिकायत सही पाई गई।

यूपी में बड़ी वारदात, बीजेपी नेता ने पत्नी और 3 बच्चों को मारी गोली, तीनों बच्चों की मौत-पत्नी गंभीर