Thursday, September 11सही समय पर सच्ची खबर...

यूपी उपचुनाव जीतने वाले इन विधायकों ने ली शपथ…CMYogi ने कही यह बात..

MLAs who won UP by-elections took oath

समरनीति न्यूज, लखनऊ: यूपी में 9 विधानसभा सीटों पर हुए उप चुनाव में जीतने वाले भाजपा और आरएलडी विधायकों को शुक्रवार को विधानभवन में शपथ दिलाई गई। शपथ विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने दिलाई। बताते हैं कि सभी जीते हुए विधायक पार्टी कार्यालय पर पहुंचेंगे।

सीएम योगी ने बताया विकास की जीत

वहां उन्हें सम्मानित भी किया जाएगा। इस अवसर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विजयी प्रत्याशियों को शुभकामनाएं दीं। साथ ही यह भी कहा कि यह विकास और जनता की आस्था की जीत है।

इन विधायकों को दिलाई गई शपथ

जिन विधायकों ने शपथ ली, उनमें कुंदरकी से रामवीर सिंह, फूलपुर से दीपक पटेल, खैर से सुरेंद्र सिंह, गाजियाबाद से संजीव शर्मा, कटेहरी से धर्मराज निषाद, मझवां से सुचिस्मिता मौर्य और मीरापुर से रालोद की मिथलेश पाल शामिल हैं। शपथ ग्रहण के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, ब्रजेश पाठक सहित कई भाजपा नेता, कार्यकर्ता मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें: तबादले: यूपी में 16 पुलिस उपाधीक्षकों (CO) के तबादले, पढ़ें पूरी लिस्ट..

मुख्यमंत्री ने कैबिनेट संग देखी ‘द साबरमती रिपोर्ट’, अब यूपी में भी टैक्स फ्री