Thursday, September 11सही समय पर सच्ची खबर...

यूपी में मंत्री का PS महिला से अश्लीलता में हुआ गिरफ्तार-खुद मिनिस्टर ने किया पुलिस के हवाले

UP: Minister Assem Arun's PS arrested for obscenity with woman

समरनीति न्यूज, लखनऊ: यूपी के एक मंत्री का निजी सचिव (पीएस) जय किशन सिंह एक महिला कर्मचारी से अश्लीलता करता था। आरोपी उसे अपने कमरे में बुलाकर कभी साइज पूछता तो कभी दूसरी गंदी बातें करता। विरोध पर नौकरी से निकलवाने की धमकी देता था। महिला ने परेशान होकर हिम्मत से काम किया।

महिला ने मंत्री को बताई पूरी बात, बिना देरी गिरफ्तार-प्रशंसा

उसने मंत्री असीम अरुण से मिलकर उन्हें पूरी बात बताई। बताते हैं कि मंत्री असीम ने बिना देर किए तुरंत पीएस को बुलाकर फटकार लगाई। इसके बाद गोमतीनगर पुलिस को बुलाया। फिर आरोपी पीएस को गिरफ्तार करा दिया। मंत्री आवास से पुलिस आरोपी पकड़कर ले गई। अब पीएस के खिलाफ कार्रवाई हो रही है। वहीं मंत्री असीम अरुण के इस काम की काफी प्रशंसा हो रही है। लोगों में चर्चा है कि उन्होंने बिना देरी किए दोषी को उसकी सही जगह पहुंचा दिया।

महिला कर्मचारी को कमरे में बुलाकर करता था अश्लील हरकतें

पीड़ित महिला की तहरीर पर पुलिस आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट लिखकर उसे जेल भेज रही है। बताते हैं कि पीड़िता एक दफ्तर में आउटसोर्सिंग पर काम करती है।

ये भी पढ़ें: UP: डिंपल यादव पर भद्दी टिप्पणी के बाद थप्पड़ कांड, मौलाना साजिद और 3 सपा कार्यकर्ताओं पर FIR..

महिला का कहना है कि बीती 28 जुलाई को वह दफ्तर में अकेली थीं। इसी दौरान आरोपी जय किशन ने उनके साथ अश्लील हरकतें कीं। विरोध करने पर गालियां दीं। आरोपी ने अपनी ऊंची पहुंच का हवाला देकर नौकरी से निकलवाने की धमकी भी दी। डीसीपी शशांक सिंह का कहना है कि तहरीर के आधार पर केस दर्ज कर लिया गया है। आरोपी को जेल भेजा जा रहा है। आरोपी जय किशन विक्रांत खंड का रहने वाला है।

ये भी पढ़ें: लखनऊ में ASP की पत्नी ने किया सुसाइड-छानबीन में जुटी पुलिस 

यूपी के नए मुख्य सचिव बने शशि प्रकाश गोयल..कार्यभार संभाला

लखनऊ में ASP की पत्नी ने किया सुसाइड-छानबीन में जुटी पुलिस

UP: नाबालिग खिलाड़ी से रेप का आरोपी क्रिकेट कोच ऐसे हुआ गिरफ्तार..ट्रेनिंग के बहाने..

सीतापुर कांग्रेस सांसद राकेश राठौर गिरफ्तार, रेप का आरोप-प्रेस कांफ्रेंस से उठा ले गई पुलिस

जानिए कौन हैं डाॅ. बीके जैन, जिनको पद्मश्री से UP-MP दोनों प्रदेशों में लोग खुश

UP: डिंपल यादव पर भद्दी टिप्पणी के बाद थप्पड़ कांड, मौलाना साजिद और 3 सपा कार्यकर्ताओं पर FIR..