समरनीति न्यूज, बांदा : बांदा में काकोरी ट्रेन एक्शन शताब्दी समारोह आज बड़ी धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम में जलशक्ति विभाग के राज्यमंत्री रामकेश निषाद ने शहीदों को नमन किया। कलेक्ट्रेट सभागार से लेकर भूरागढ़ शहीद स्थल तक इस कार्यक्रम की धूम रही। कलेक्ट्रेट में एक चित्र प्रदर्शनी का भी आयोजन किया गया।
भूतपूर्व सैनिकों के कार्यक्रम में हुए शामिल
राज्यमंत्री ने स्वतंत्रता संग्राम सेनानी के परिजनों को भी सम्मानित किया। इस अवसर पर जिलाधिकारी नगेन्द्र प्रताप और पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल भी मौजूद रहे। राज्यमंत्री श्री निषाद शहीद स्थल भूरागढ़ में पूर्व सैनिकों के द्वारा आयोजित कार्यक्रम में भी हिस्सा लिया। अमर जवान शहीद स्थल पर पुष्प अर्पित किए। स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के परिजनों को माल्यार्पण एवं अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया।
ये भी पढ़ें : UP : बांदा में MBBS छात्र की संदिग्ध हालात में मौत, पिता का युवती व दोस्त पर हत्या का आरोप
ये भी पढ़ें : बांदा : माहेश्वरी मंदिर के पास रिटायर दरोगा के 3 लाख उड़ाए, CCTV फुटैज खंगाल रही पुलिस