समरनीति न्यूज, लखनऊ : जलशक्ति विभाग के राज्यमंत्री रामकेश निषाद आज ललितपुर पहुंचे। भारतीय जनता पार्टी के ‘सदस्यता अभियान’ का नगर पालिका परिषद में विधिवत शुभारंभ किया। मंत्री रामकेष निषाद ने कहा कि भाजपा देश का अद्वितीय राजनीतिक दल है। कहा कि भाजपा अपनी स्थापना के पहले दिन से ही भारतीयता के सशक्तिकरण के लिए समर्पित है।
सदस्य बनकर राष्ट्र निर्माण में भागीदारी की अपील
राज्यमंत्री श्री निषाद ने लोगों से अपील की, कि भाजपा की सदस्यता लेकर राष्ट्र निर्माण में भागीदार बनें। ऐसा करके विकसित भारत के निर्माण में अपना अमूल्य योगदान दें।
चनौंदाकलां पेयजल परियोजना का निरीक्षण
जलशक्ति मंत्री रामकेश निषाद ने चनौंदाकलां ग्राम समूह पेयजल परियोजना का स्थलीय निरीक्षण किया। योजना की प्रगति रिपोर्ट देखी।इतना ही नहीं ग्राम पंचायत कल्याणपुरा “कान्हा गौवंश आश्रय स्थल” पहुंचकर वहां भी व्यवस्थाएं देखीं।
चारे के उचित प्रबंधन से लेकर साफ-सफाई तक आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। कलेक्ट्रेट सभागार में जनप्रतिनिधियों व वरिष्ठ अधिकारियों की बैठक ली। विभिन्न परियोजनाओं, निर्माणाधीन कार्यों व कानून व्यवस्था की समीक्षा की।
ये भी पढ़ें : Lucknow : इंस्टा वाले दोस्त से मिलने लखनऊ पहुंची कानपुर की छात्रा, होटल में गैंगरेप, दो गिरफ्तार
ये भी पढ़ें : यूपी में एनकाउंटर, सर्राफा डकैती का फरार बदमाश मंगेश ढेर