Thursday, September 11सही समय पर सच्ची खबर...

वाराणसी में मंत्री रामकेश निषाद PMModi के समर्थन में दिन-रात कर रहे पदयात्रा और सभाएं

Minister Ramkesh Nishad in Varanasi

सुभाष शुक्ला, लखनऊ : यूपी में अब अंतिम सांतवें चरण का चुनाव ही बचा है। सातवां चरण काफी महत्वपूर्ण हैं, क्योंकि इस आखिरी चरण में वाराणसी में भी मतदान होगा। वाराणसी से पीएम मोदी प्रत्याशी हैं। ऐसे में यूपी के मंत्री रामकेश निषाद भी वाराणसी में चु्नावी प्रचार की कमान संभाले हुए हैं। मंत्री रामकेश लगातार काशी की गलियों और क्षेत्रों में घूम-घूमकर पीएम मोदी के समर्थन में पदयात्रा करते हुए जनसंपर्क-जनसभाएं कर रहे हैं।

Minister Ramkesh Nishad in Varanasi

साथ ही पीएम मोदी को रिकार्ड मतों से जिताने की अपील कर रहे हैं। बीते 24 घंटे के भीतर यूपी के जलशक्ति विभाग के राज्यमंत्री रामकेश ने वाराणसी-77 के विधानसभा क्षेत्र वाराणसी दक्षिण के राजघाट, भंईसासुर में जनसंपर्क किया।

ये भी पढ़ें : यूपी की पिंक रिक्शा चालक आरती को लंदन में अवार्ड, पढ़िए ! पूरी खबर..

साथ ही नमोघाट में चुनावी बैठकें और जनसभाएं भी कीं। वह लोगों को बता रहे हैं कि मोदी सरकार ने गरीबों के लिए कितना काम किया है। अपील कर रहे हैं कि दूसरों के बहकावे में न आएं।

Minister Ramkesh Nishad in Varanasi

उन्होंने बीती शाम भी पदयात्रा करते हुए जनसंपर्क किया। युवा शक्ति से प्रत्येक बूथ पर राष्ट्रवाद का कमल खिलाने का आह्वान भी किया। बातचीत के दौरान मंत्री रामकेश ने कहा कि जनता पीएम मोदी की गारंटी पर अटूट विश्वास जता रही है।

Minister Ramkesh Nishad in Varanasi

कहा की यूपी में एक बार फिर 400 पार से पीएम मोदी के नेतृत्व में सरकार बनने वाली है। उन्होंने उत्तरी वाराणसी के मंडल धूपचंडी के अंतर्गत रामजानकी मंदिर के पास भी जनसंपर्क किया। साथ ही सारनाथ में नुक्कड जनसभाएं करते हुए लोगों से अधिकाधिक वोट देकर पीएम मोदी को रिकार्ड मतों से जिताने की अपील की।

ये भी पढ़ें : यूपी में भीषण हादसा, 11 लोगों की मौत और 25 घायल