Thursday, September 11सही समय पर सच्ची खबर...

बसपा सुप्रीमो मायावती ने आज आकाश आनंद को पार्टी से निकाला, बोलीं-पश्चाताप की जगह दिखाया अहंकार

BSP chief Mayawati's big announcement appoints nephew Akash Anand as his successor

समरनीति न्यूज, लखनऊ: बसपा में जारी घमासान रविवार के बाद सोमवार को भी जारी रहा। इसकी खबर भी आई। दरअसल, एक दिन पहले ही बसपा सुप्रीमो मायावती ने अपने भतीजे आकाश आनंद को पार्टी के सभी महत्वपूर्ण पदों से हटा दिया था। आज बाहर का रास्ता दिखाते हुए पार्टी से बाहर निकाल दिया है। बसपा सुप्रीमो ने यह ऐलान भी कर दिया था कि उनकी अंतिम सांस तक कोई भी उनका उत्तराधिकारी नहीं होगा।

आकाश आनंद ने दी थी लंबी-चौड़ी प्रतिक्रिया

इसके बाद आकाश आनंद ने लंबी-चौड़ी प्रतिक्रिया दी थी। उसमें तमाम बातें लिखीं थीं। प्रतिक्रिया से बसपा सुप्रीमो मायावती और नाराज हो गईं। आज उन्होंने आकाश आनंद को नेशनल कोआर्डिनेटर सहित सभी पदों से बेदखल कर कर दिया। साथ ही बाहर का रास्ता दिखाते हुए पार्टी से निष्काषित भी कर दिया।

बसपा सुप्रीमो बोलीं, प्रतिक्रिया में अहंकार..

बसपा सुप्रीमो ने कहा कि पार्टी की आल-इंडिया की बैठक में कल आकाश आनंद को उनके ससुर के प्रभाव में बने रहने के कारण पदों से हटाया गया था। कहा कि इसके बाद उसे पश्चाताप कर परिपक्वता दिखानी चाहिए थी। मगर इसके विपरीत उसने अपनी लम्बी-चौड़ी प्रतिक्रिया दी। जो उसके पछतावे और राजनीतिक परिवक्वता का नहीं, बल्कि ससुर के प्रभाव वाली स्वार्थी, अहंकारी और गैर-मिशनरी है। इसलिए उसे दंडित करते हुए पार्टी से निकाल रही हूं।

संबंधित खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें.. BSP: मायावती ने आकाश आनंद को सभी पदों से हटाया, कहा-‘मेरे जिंदा रहने तक अब कोई उत्ताधिकारी नहीं’

BSP: मायावती ने आकाश आनंद को सभी पदों से हटाया, कहा-‘मेरे जिंदा रहने तक अब कोई उत्ताधिकारी नहीं’