Tuesday, October 7सही समय पर सच्ची खबर...

“मौलाना भूल गया कि यूपी में शासन किसका”, सीएम योगी की बरेली हिंसा पर दो टूक

CMYogi Press confrence in Lucknow

समरनीति न्यूज, लखनऊ: बरेली में उपद्रवियों की भीड़ ने हिंसा फैलाने की कोशिश की। हाथों में आई लव मोहम्मद के पोस्टर लेकर नारेबाजी करते हुए पुलिस पर पथराव किया। इसके बाद पुलिस ने लाठीचार्ज कर उपद्रवियों को खदेड़ा। आज राजधानी लखनऊ में होटल ताज में शनिवार को ‘विकसित उत्तर प्रदेश विजन 2047’ में सीएम योगी भी शामिल हुए। मुख्यमंत्री योगी ने अपने संबोधन में दो टूक कहा, कि बरेली में मौलाना भूल गया था कि यूपी में अब शासन किसका है।

‘जो जिस भाषा में समझता है उसे उसी भाषा में..’ 

सीएम योगी ने कहा कि जो जिस भाषा में समझता है उसे वैसे ही समझाया गया। मुख्यमंत्री ने कहा कि मौलाना कहता था, धमकी देता था कि हम शहर जाम कर देंगे। हमने कहा ना तो शहर जाम होगा और ना ही कर्फ्यू लगेगा। बल्कि, ऐसा सबक सिखाएंगे की आने वाली पीढ़ियां भी याद रखेंगी।

‘अशांति फैलाने वालों से सख्ती से निपटेगी सरकार’

अपने संबोधन में मुख्यमंत्री योगी ने प्रदेश की कानून व्यवस्था से लेकर एक्सप्रेसवे, मेट्रो और अन्य कई विकास कार्यों पर बात की। साथ ही साथ अशांति फैलाने वालों को सख्त लहजे में चेतावनी भी दे डाली। सीएम योगी ने कहा कि 2017 से पहले प्रदेश में यही होता था। हर जिले को एक माफिया दे दिया गया था। सत्ता माफिया को चलाने की छूट थी।

ये भी पढ़ें: UP: राष्ट्रपति के स्वागत को न राज्यपाल पहुंचीं-न मुख्यमंत्री, कांग्रेस ने उठाए सवाल

UP: राष्ट्रपति के स्वागत को न राज्यपाल पहुंचीं-न मुख्यमंत्री, कांग्रेस ने उठाए सवाल

UP: सांसद पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाने वाली डाॅ. रोहिणी ने दी आत्महत्या की धमकी

यूपी के डिप्टी सीएम को बिहार चुनाव का जिम्मा-सहप्रभारी बने

यूपी: अपनी ही सरकार के विरोध में यूपी के मंत्री, कहा-पीएम मोदी तक उठाएंगे बात..

आजम खां ने कहा, ‘बेवकूफ हूं, मगर इतना भी नहीं’, बसपा में जाने के सवाल पर दिया जवाब