समरनीति न्यूज, बांदाः ससुराल से मायके आई विवाहिता ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। परिजनों के मुताबिक विवाहिता सिर दर्द की बीमारी से परेशान रहती थी। इसी से क्षुब्ध होकर आत्महत्या कर ली। उधर, पुलिस का कहना है कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
सुबह फांसी पर लटकते मिला शव
शहर कोतवाली क्षेत्र के धीरजनगर मोहल्ला निवासी शिवानी निगम (28) पत्नी रत्नेश निगम ने शुक्रवार रात सीमावर्ती मध्य प्रदेश के ठकुर्रा गांव स्थित अपने मायके गईं थीं। वहां छज्जे की सीलिंग हुक में साड़ी का फंदा बनाकर फांसी लगा ली। शनिवार सुबह घर वालों ने उन्हें फांसी के फंदे पर लटकते देखा तो आनन-फानन में नीचे उतारा। निजी वाहन से उन्हें जिला अस्पताल ले जाया गया। वहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। घटना की जानकारी मिलने पर ससुराल पक्ष के लोग भी जिला अस्पताल पहुंचे।
ये भी पढ़ेंः बांदा में व्यापारियों ने ऑनलाइन ट्रेडिंग के खिलाफ निकाला जुलूस
डाक्टरों की सूचना पर पुलिस ने मायके वालों से पूछताछ की है। मृतका के पिता रमेश बाबू निगम ने बताया है कि शिवानी की शादी लगभग 8 साल पहले हुई थी। पति शहर के एक बैंक में संविदा पर तैनात हैं। 4 दिनों पूर्व वह ससुराल से मायके गई थीं। बताया कि शिवानी सिर दर्द की बीमारी से परेशान रहती थीं। इलाज के बाद भी बीमारी ठीक नहीं हुईं तो इसी के चलते फांसी लगाकर जान दे दी। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है।
ये भी पढ़ेंः बांदा में गुस्साए परिजनों ने सड़क पर रखा शव तो पहुंची पुलिस, यह था मामला..