
समरनीति न्यूज, लखनऊ: उत्तर प्रदेश के अमरोहा जिले में राष्ट्रीय राजमार्ग पर देर रात भीषण दुर्घटना हो गई। एक स्विफ्ट कार सड़क किनारे खड़ी डीसीएम में पीछे से जा टकराई। इससे कार सवार चार डाॅक्टरों की मौत हो गई। सभी मृतक श्री वेंकटेश्वर मेडिकल यूनिवर्सिटी के इंटर्न बताए जा रहे हैं। चारों एमबीबीएस की पढ़ाई पूरी कर चुके थे।
रजबपुर क्षेत्र में अतरासी सर्विस रोड के पास हादसा

जानकारी के अनुसार, रजबपुर थाना क्षेत्र में अतरासी सर्विस रोड के पास रात लगभग 9 बजे डीसीएम हाइवे पर किनारे खड़ी थी। इसी दौरान गजरौला की ओर से आ रही दिल्ली नंबर की स्विफ्ट डिजायर कार उसमें जा टकराई।
ये भी पढ़ें: मौसम विभाग का बड़ा अलर्ट, यूपी में अगले 48 घंटों में बड़ी तेजी से बदलेगा मौसम
कार की रफ्तार इतनी तेज थी कि तेज धमाके के साथ गाड़ी के परखच्चे उड़े गए। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर किसी तरह कार को डीसीएम के नीचे से बाहर निकलवाया। सीओ सिटी अभिषेक यादव भी मौके पर पहुंचे।
मरने वालों में त्रिपुरा और दिल्ली के युवक शामिल
मृतकों में आयुष शर्मा निवासी द्वारका दिल्ली, दूसरा छात्र सप्त ऋषिदास निवासी वार्ड-12 रामनगर अर्थला (त्रिपुरा) शामिल हैं। वहीं तीसरे की पहचान अर्णव चक्रवर्ती और चौथे की श्रेष्ठ पंचोली के रूप में हुई है। बताते हैं कि चारों एमबीबीएस की पढ़ाई पूरी कर इंटर्नशिप कर रहे थे। एसपी अमित कुमार आनंद का कहना है कि चारों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। डीसीएम चालक मौके से भाग गया है।
ये भी पढ़ें: UP: बिजनौर में बड़ा हादसा-लखीमपुर खीरी के दो युवकों समेत तीन की मौत
UP: बिजनौर में बड़ा हादसा-लखीमपुर खीरी के दो युवकों समेत तीन की मौत
