समरनीति न्यूज, कानपुर: कानपुर में मेस्टन रोड पर हुए स्कूटी धमाके के बाद पुलिस कमिश्नर रघुवीर लाल ने बड़ा एक्शन लिया है। पुलिस कमिश्नर ने लापरवाही बरतने पर एसीपी को हटा दिया है। वहीं इंस्पेक्टर समेत 6 पुलिस कर्मियों को सस्पेंड कर दिया है। साथ ही मामले की जांच के लिए टीमें गठित की हैं।
इन पर हुई कार्रवाई
जानकारी के अनुसार, कोतवाली एसीपी आशुतोष कुमार को उनके पद से हटाया गया है। मूलगंज थाना प्रभारी विक्रम सिंह समेत 6 पुलिस कर्मियों को सस्पेंड किया गया है। इनमें उपनिरीक्षक रोहित तोमर, हेड कांस्टेबल इमामुलहक, कांस्टेबल ब्रह्मानंद, कांस्टेबल चेतन कुमार और कांस्टेबल अमित कुमार शामिल हैं।
यह है पूरा मामला
कानपुर में मेस्टन रोड पर मूलगंज थाना क्षेत्र में बीती शाम लगभग साढ़े 7 बजे दुकानों के बाहर तेज धमाका हुआ था। धमाका इतने तेज था कि लगभग 1 किलोमीटर दूर तक इसकी गूंज सुनाई दी। आसपास की कई दुकानों में दरार आ गई थी। इसमें 8 लोग घायल हुए थे। चार घायलों को गंभीर हालत में लखनऊ रेफर किया गया था।
ये भी पढ़ें: Kanpur: दुस्साहस-चोरों ने पाॅश इलाके में डॉक्टर के घर से उड़ाया लाखों का माल-पुलिस गश्त की खुली पोल
देर रात पुलिस ने छापे मारकर दुकान संचालक और 12 अन्य लोगों को गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि जिस स्कूटी में धमाका हुआ है, वह डिप्टी पड़ाव के अश्वनी की है। उसकी डिप्टी पड़ाव में होजरी की दुकान है। दूसरी स्कूटी बृजेंद्र रस्तोगी के नाम पर दर्ज है।
ये भी पढ़ें: UP: गैंग चला रहा था बैंक मैनेजर, क्लास-1 अधिकारी समेत गिरोह के 9 सदस्य गिरफ्तार
यह स्कूटी 31 मार्च 2023 को चोरी हुई थी। पुलिस स्कूटी मालिक के बारे में जानकारी जुटा रही है। पुलिस को अंदेशा है कि धमाका विस्फोटक में नहीं, बल्कि पटाखों में हुआ है। मौके पर महापौर प्रमिला पांडेय, पुलिस कमिश्नर रघुवीर लाल, जेसीपी लॉ एंड ऑर्डर आशुतोष कुमार, डीसीपी ईस्ट सत्यजीत ने भी पहुंचकर आसपास के लोगों से बात की थी।
ये भी पढ़ें: बड़ी खबर: कानपुर में भीषण धमाका-8 घायल-4 लखनऊ रेफर-इमारतें हिलीं
बड़ी खबर: कानपुर में भीषण धमाका-8 घायल-4 लखनऊ रेफर-इमारतें हिलीं
Kanpur: दुस्साहस-चोरों ने पाॅश इलाके में डॉक्टर के घर से उड़ाया लाखों का माल-पुलिस गश्त की खुली पोल
यूपी में देर रात 8 IAS के तबादले, अर्पित उपाध्याय कानपुर के नगर आयुक्त बने
आक्रोशित ग्रामीणों ने दुर्घटनाग्रस्त ट्रक को रोककर लगाया जाम, पढ़ें पूरा मामला
UP: गाजियाबाद में बड़ा एनकाउंटर, कुख्यात बलराम ठाकुर ढेर-दुजाना गैंग का था सदस्य