Friday, December 12सही समय पर सच्ची खबर...

महोबा के एएसपी की गाड़ी पेड़ से टकराई, गनर-चालक गंभीर रूप सेे हुए घायल..

समरनीति न्यूज, बांदा/महोबाः जिले के अपर पुलिस अधीक्षक की स्कार्पियों गाड़ी आज हादसे का शिकार हो गई। हादसा उस वक्त हुआ जब एएसपी का चालक और गार्ड उनको लेने के लिए जा रहे थे।

शनिवार सुबह हुआ हादसा 

इसी दौरान रास्ते में कानपुर-सागर हाइवे पर अचानक अन्ना जानवर गाड़ी के सामने आ गया। उसे बचाने के चक्कर में चालक ने गाड़ी से नियंत्रण खो दिया। इसके बाद गाड़ी सड़क किनारे पेड़ से जा टकराई और उसपर सवार गनर दीपक गौर और चालक नीरज यादव गंभीर रूप से घायल हो गए।

घायलों को आसपास के लोगों ने जिला अस्पताल पहुंचाया। वहां इलाज के दौरान दोनों की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है। 

ये भी पढ़ेंः हाईवे पर भीषण हादसे में एक ही परिवार के सात लोगों की मौत, बच्चे भी शामिल