Monday, October 27सही समय पर सच्ची खबर...

CMYogi ने महाकुंभ-2025 की तैयारियों को लेकर कही यह बड़ी बात..

Mahakumbh 2025: CMYogi said, all preparations will be completed by December 10

समरनीति न्यूज, लखनऊ: प्रयागराज में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज बुधवार को महाकुम्भ-2025 के आयोजन की तैयारियों की समीक्षा की। सीएम योगी के साथ डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य और जलशक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह भी मौजूद रहे। समीक्षा बैठक के बाद मुख्यमंत्री योगी ने मीडिया से भी बात की।

मुख्यमंत्री ने कहा, तैयारियां युद्धस्तर पर

उन्होंने कहा कि भव्य और दिव्य आयोजन की तैयारियां एक महीने पहले यानि 10 दिसंबर तक पूरी कर ली जाएंगी। कहा कि 13 दिसंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी प्रयागराज पहुंचेंगे।वहां कई विकास कार्यों का लोकार्पण करेंगे। सीएम योगी ने कहा कि महाकुम्भ-2025 की तैयारी युद्धस्तर पर

ये भी पढ़ें : यूपी में भीषण हादसा, 5 डाॅक्टरों की मौत, लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस-वे पर हुई दुर्घटना 

चल रही है। आज शासन और प्रशासनिक अधिकारियों के महाकुंभ की तैयारियों की समीक्षा की गई है। सीएम योगी ने कहा कि महाकुंभ की युद्ध स्तर पर तैयारी चल रही हैं। सीएम योगी ने कहा कि 13 जनवरी से लेकर 26 फरवरी के बीच प्रयागराज महाकुंभ का आयोजन भव्य और दिव्य रूप से कराया जाएगा।

ये भी पढ़ें : बड़ी खबर : झांसी मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल हटे, तीन अन्य सस्पेंड, अग्निकांड मामले में कार्रवाई