Monday, October 27सही समय पर सच्ची खबर...

Lucknow Double Murder: इसलिए सास-ससुर की हत्या कर भाग रहा था जगदीप, पत्नी ने बताई पूरी बात

Lucknow: This is why Jagdeep killed his mother-in-law and father-in-law

समरनीति न्यूज, लखनऊ: Lucknow Double Murder Case राजधानी लकनऊ में आलमबाग के गढ़ी कनौरा में बुधवार देर रात हुए डबल मर्डर से इलाके में सनसनी फैल गई। एक दामाद ने अपनी सास और ससुर की हत्या कर दी। दोनों बुजुर्ग को चाकुओं से बेरहमी से गोदकर मार डाला। हत्यारोपी पति जगदीप सिंह और पत्नी पूनम के बीच विवाद चल रहा था। बुधवार को आरोपी ससुराल पहुंचा था। पत्नी से बात करने की कोशिश। मगर पत्नी ने उसकी हरकतों के चलते बात करने से मना कर दिया।

ससुराल में पत्नी की पीटने लगा हत्यारोपी

बताते हैं कि उसने ससुराल में ही पत्नी पर हमला करते हुए उसे पीटना शुरू कर दिया। सास-ससुर बेटी को बचाने आए तो दोनों पर चाकुओं

ये भी पढ़ें: फेमस स्कूल की महिला टीचर अरेस्ट-छात्र का फाइव स्टार होटल ले जाकर यौन शोषण करने का आरोप

से हमला कर उन्हें बेरहमी से मार डाला। दोनों बुजुर्ग दंपती की मौके पर ही मौत हो गई। हत्यारोपी पर खून सवार था। उसके हमले में पत्नी को भी गंभीर चोटें आईं। शोर सुनकर आसपास के लोग जुट गए।

आसपास के लोगों ने हत्यारोपी को दबोचा

लोगों ने हिम्मत करके किसी तरह आरोपी को पकड़ लिया। इसके बाद पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने हत्यारे को हिरासत में लेकर आला कत्ल चाकू भी बरामद कर लिया।

महिला आयोग में की थी पति की शिकायत

पुलिस के अनुसार, पूनम का कहना है कि शादी के कुछ साल बाद ही उसका पत्नी जगदीप उसे प्रताड़ित करने लगा था। अक्सर शराब पीकर आता और

ये भी पढ़ें: Lucknow: कपड़ा कारोबारी ने पत्नी-बेटी के साथ की आत्महत्या, सुसाइड नोट में लिखी यह बात..

मारपीट करता। बच्चों के सामने अभद्रता करता था। परेशान होकर उसने महिला आयोग में उसकी शिकायत कर दी। इससे वह खुन्नस खा गया।

मासूम बेटा घटना से सहमा, लगातार रो रहा

वारदात के दौरान पूनम का छोटा बेटा सनवीर (3) घर पर था। वह बुरी तरह से सहमा नजर आ रहा है। बच्चा लगातार रो रहा है। बताते हैं कि बड़ा बेटा उसकी बहन के पास है। मौके पर पुलिस बल तैनात है। बताते हैं कि बुजुर्ग अनंत राम आरपीएफ से सेवानिवृत्त हुए हैं। वहीं पूनम प्राथमिक विद्यालय में शिक्षिका हैं। आरोपी के हमले में पूनम को भी काफी चोटें आई हैं। जगदीप आपराधिक प्रवृत्ति का व्यक्ति है।

ये भी पढ़ें: फेमस स्कूल की महिला टीचर अरेस्ट-छात्र का फाइव स्टार होटल ले जाकर यौन शोषण करने का आरोप

फेमस स्कूल की महिला टीचर अरेस्ट-छात्र का फाइव स्टार होटल ले जाकर यौन शोषण करने का आरोप