Thursday, September 11सही समय पर सच्ची खबर...

Lucknow : स्वतंत्र देव सिंह बोले, बुंदेलखंड में अगले माह तक हर गांव-हर घर नल से जल

Lucknow : Swatantra Dev Singh said that in next 1 month in Bundelkhand Tap water in every village and every house

समरनीतिन्यूज, लखनऊ : यूपी के दो करोड़ 25 लाख ग्रामीण घरों तक जल जीवन मिशन के तहत साफ-स्वच्छ पानी पहुंच रहा है। इससे जल जनित बीमारियां 98% तक कम हुई हैं। ये बातें जलशक्ति विभाग के मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने जल जीवन मिशन द्वारा इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में आयोजित कार्यशाला में कहीं।

जल जीवन मिशन की कार्याशाला का उद्घाटन

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जलशक्ति मंत्री स्वतंत्र देव व राज्यमंत्री रामकेश निषाद ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया। कार्यक्रम में जलशक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने कहा कि बुंदेलखंड के ज्यादातर गांवों में नल से जल पहुंचाने की तैयारी है। उन्होंने कहा कि काम लगभग पूरा हो चुका है। अगले एक महीने में बुंदेलखंड के हर गांव में हर घर में नल से शुद्ध पेयजल पहुंचेगा।

ये भी पढ़ें : Kanpur : सीएम योगी बोले, कानपुर को लौटाऊंगा लाल इमली, विधायक इरफान भोग रहा कर्मों की सजा

कुछ मजरों या घरों में अबतक नल से जल नहीं पहुंचा है। वहां अगले 1 महीने में नल से शुद्ध जल की सप्लाई शुरू हो जाएगी। जलशक्ति मंत्री ने प्रदेशभर से आए ग्राम प्रधानों को योजना को सफल बनाने के टिप्स दिए। मंत्री ने कहा कि सरकार ने आपके घरों तक नल से शुद्ध जल पहुंचाने का काम किया है। अब आपकी जिम्मेदारी यह है कि पाइपलाइन सुरक्षित रहे। ताकि घरों तक पानी पहुंचता रहे।

ये भी पढ़ें : योगी कैबिनेट के फैसले, गांवों में पाइप पेयजल योजना को मंजूरी-कुल 13 प्रस्तावों पर मुहर