
समरनीति न्यूज, लखनऊ: सरोजनी नगर में आज रिपब्लिक सोसायटी अपार्टमेंट के चौथे तल पर एक फ्लैट में भीषण आग लग गई। इसमें कई लोगों के फंसे होने की सूचना मिली। मदद के लिए चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोगों ने दमकल विभाग को सूचना दी। बताया जा रहा है कि सूचना पर एफएसओ सुमति जादौन 3 दमकल गाड़ियों के साथ टीम लेकर वहां पहुंचे।
आग बुझाने के दौरान झुलसे दमकल कर्मी

दमकल की टीमें आग बुझाने में जुट गईं। बताते हैं कि आग भीषण रूप ले चुकी थी। तभी फ्लैट में फंसे लोगों को बचाने में एफएसओ सरोजनीनगर और 3 दमकल कर्मचारी झुलस गए। आनन-फानन में चारों को अस्पताल पहुंचाया गया। साथ ही फ्लैट में रहने वाले ओम तिवारी के भी झुलसने की सूचना है। उनको भी भर्ती कराया गया है। सभी का इलाज चल रहा है। हालांकि, आग पर काबू पा लिया गया है।
ये भी पढ़ें: यूपी में दो दिन बारिश-ओले के आसार, सीतापुर-बिजनौर-अमरोहा समेत कई जिलों में..
यूपी बजट: छात्राओं को स्कूटी देगी सरकार, 2 फ्री सिलेंडर और ये भी..
