Sunday, November 2सही समय पर सच्ची खबर...

लखनऊ: महिला IPS के IRS पति से इनकम टैक्स ऑफिस में मारपीट, जॉइंट कमिश्नर पर FIR..

IAS Gaurav Garg was assaulted in Income Tax Office

समरनीति न्यूज, लखनऊ: आईपीएस अधिकारी के पति आईआरएस गौरव गर्ग के साथ इनकम टैक्स में मारपीट हो गई। मारपीट करने वाला कोई और नहीं, बल्कि विभाग के ही जॉइंट कमिश्नर योगेंद्र मिश्रा हैं। गौरव गर्ग ने योगेंद्र मिश्रा पर जानलेवा हमले की FIR दर्ज कराई है। वहीं अखिलेश यादव ने घटना को लेकर सरकार पर तंज कसा है।

अफसरों में मारपीट पर अखिलेश यादव का तंज

जानकारी के अनुसार, नरही स्थित इनकम टैक्स ऑफिस में छठवें तल पर गुरुवार को आईआरएस के केबिन में बैठक हो रही थी। इसी बीच किसी बात को लेकर बहस होने लगी। जॉइंट कमिश्नर योगेंद्र मिश्रा ने आईआरएस गौरव गर्ग पर बुरी तरह से हमला कर दिया।

गंभीर हालमें एंबुलेंस से ले जाया गया अस्पताल

हमले में गौरव घायल हो गए। उनकी नाक से खून निकलने लगा। पुलिस एंबुलेंस से उन्हें सिविल अस्पताल लेकर पहुंची। वहां उनका इलाज चल रहा है। इसके बाद आईआरएस गौरव ने योगेंद्र के खिलाफ जानलेवा हमले का मुकदमा दर्ज कराया है।

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने लिया हालचाल

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने अस्पताल पहुंचकर गौरव गर्ग का हालचाल लिया है। उधर, अखिलेश यादव ने कहा कि अभी तक यूपी में पुलिस बनाम पुलिस चल रहा था। अब अधिकारी बना अधिकारी भी शुरू हो गया है। बताते चलें कि आईआरएस गौरव गर्ग महिला पुलिस अधिकारी आईपीएस रवीना त्यागी के पति हैं। रवीना लखनऊ में डीसीपी मध्य के पद पर तैनात रह चुकी हैं। इनकम टैक्स के दो अधिकारियों के बीच इस तरह से मारपीट को लेकर महकमे के साथ-साथ राजधानी में काफी चर्चा है।

ये भी पढ़ें: यूपी में 5 IPS अफसरों के तबादले, बस्ती-गोरखपुर के डीआईजी बदले, पढ़ें लिस्ट..

ये भी पढ़ें: पुलिस ने खिला-खिलाकर तस्करों के पेट से निकाला 1 करोड़ का सोना, पेट में छिपा करोड़ों का राज ऐसे खुला..

Lucknow: यूपी में अगले 3 दिन बारिश-वज्रपात, गर्मी से मिलेगी राहत-इन 60 जिलों के लिए अलर्ट