समरनीति न्यूज, लखनऊ: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को अपने सरकारी आवास से ‘भारत शौर्य तिरंगा यात्रा’ का नेतृत्व किया। यात्रा में मुख्यमंत्री योगी हाथों में तिरंगा लेकर नेतृत्व करते हुए चले। मुख्यमंत्री ने ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के बाद सेना के शौर्य को सलामी देने के लिए इस यात्रा का आयोजन किया।
सीएम योगी बोले-धैर्य और एकता ही हमारी पूंजी
उन्होंने प्रदेशवासियों की ओर से ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, जवानों, पूर्व सैनिकों और नौजवानों को बधाई दी। मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि राष्ट्रीय संकट के समय धैर्य और एकता ही हमारी पूंजी होती है। दुनिया ने पाकिस्तान व उसके आकाओं के बेशर्मी वाले चेहरे भी देखे हैं।
आतंकियों के जनाजे में पाकिस्तान के नेता और सैन्य अधिकारी भी शामिल होते दिखाई दिए। इससे पता चलता है कि पाकिस्तान विफल राष्ट्र है। इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष चौधरी भूपेंद्र सिंह, प्रदेश महामंत्री (संगठन) धर्मपाल, डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक, जलशक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह, वित्त मंत्री सुरेश खन्ना आदि मौजूद रहे।
ये भी पढ़ें: CBSE 12th Topper: यूपी शामली की सावी जैन ने देशभर में किया टॉप, 500 में 499 अंक..
ये भी पढ़ें: Lucknow: यूपी में दो डाक्टर्स बर्खास्त, प्राइवेट प्रैक्टिस पर सरकार का बड़ा एक्शन
Lucknow: यूपी में बर्ड फ्लू, लखनऊ-कानपुर समेत सभी चिड़ियाघर और लॉयन सफारी बंद