Thursday, September 11सही समय पर सच्ची खबर...

लखनऊ: ABVP कार्यकर्ताओं ने मंत्री का पुतला फूंका-मुर्दाबाद के लगाए नारे

Lucknow: ABVP burns effigy of minister op Rajbhar after he is called goon-raises slogans against him

समरनीति न्यूज, लखनऊ: यूपी के मंत्री ओपी राजभर की विवादित टिप्पणी के विरोध में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया। नारेबाजी करते हुए मंत्री का पुतला फूंका। पहले बुधवार रात में हजरतगंज में मंत्री आवास के सामने पुतला जलाया। वहीं आज गुरुवार को बीकेटी एयरफोर्स तिराहे पर मंत्री का पुतला आग के हवाले किए।

बाराबंकी लाठीचार्ज पर राजभर ने की थी अमर्यादित टिप्पणी

बताते चलें कि बाराबंकी में पुलिस ने एबीवीपी कार्यकर्ताओं और एलएलबी छात्रों पर लाठीचार्ज किया था।

Lucknow: ABVP burns effigy of minister op Rajbhar after he is called goon

गुंडा कहे जाने पर भड़का एबीवीपी कार्यकर्ताओं का गुस्सा

मामले में मंत्री राजभर ने एबीवीपी कार्यकर्ताओं पर कथित रूप से विवादित टिप्पणी की थी। कहा था कि ‘गुंडागर्दी करने वालों को उनकी बात का जवाब मिल गया..।’ इसके बाद एबीवीपी कार्यकर्ताओं का गुस्सा भड़क गया। छात्रों ने इसपर नाराजगी जताई।

Lucknow: ABVP burns effigy of minister op Rajbhar after he is called goon

बड़ी संख्या में इकट्ठा होकर मंत्री के खिलाफ नारेबाजी की। साथ ही पुतला भी जलाया। संगठन पदाधिकारी अनुभव मिश्र की अगुवाई में कार्यकर्ताओं ने यह प्रदर्शन किया। विकास तिवारी, जतिन शुक्ला, अमन दुबे, शिवम सिंह आदि मौजूद रहे थे।

संबंधित खबर पढ़ें: बाराबंकी: हंगामा-लाठीचार्ज-कार्रवाई..ABVP कार्यकर्ताओं व LLB छात्रों को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा, CO-कोतवाल हटे

ये भी पढ़ें:Lucknow: फर्जी IAS गिरफ्तार-6 लग्जरी गाड़ियां भी बरामद, पढ़ें पूरी खबर..

बाराबंकी: हंगामा-लाठीचार्ज-कार्रवाई..ABVP कार्यकर्ताओं व LLB छात्रों को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा, CO-कोतवाल हटे

यूपी कांग्रेस: अजय राय ने दिए संकेत..वाराणसी में फूटेगा राहुल गांधी का हाइड्रोजन बम!

Lucknow: फर्जी IAS गिरफ्तार-6 लग्जरी गाड़ियां भी बरामद, पढ़ें पूरी खबर..

UPPolitics: बीजेपी से इतना नाराज क्यों संजय निषाद-क्या 2027 में बदल सकते हैं पाला!