Thursday, September 11सही समय पर सच्ची खबर...

कानपुर: चिड़ियाघर में शेर पटौदी की मौत, बर्ड फ्लू की आशंका-अन्य वन्यजीवों की निगरानी तेज

Lion Pataudi dies in Kanpur zoo-bird flu suspected

समरनीति न्यूज, कानपुर: कानपुर चिड़ियाघर में शेर पटौदी की मौत हो गई है। वह बीमार था और उसका इलाज चल रहा था। बताते हैं कि बीते दो दिन से उसने खाना छोड़ दिया था। सिर्फ पानी ही पी रहा था। पटौदी की मौत के बाद दूसरे वन्य जीवों की देखभाल बढ़ाते हुए उनकी स्वास्थ्य निगरानी की जा रही है। पटौदी की मौत के लिए बर्ड फ्लू की आशंका है।

गोरखपुर से कानपुर लाया गया था पटौदी

हालांकि, सैंपल जांच के बाद ही पता चलेगा कि मौत किस बीमारी से हुई। बताते चलें कि शेर पटौदी को गोरखपुर से कानपुर चिड़ियाघर लाया गया था। उसकी कई दिनों से बीमारी के कारण हालत गंभीर बनी थी। वन्यजीव चिकित्सक ड्रिप से उसे दवा दे रहे थे।

बर्ड फ्लू की आशंका, जांच को गया सैंपल

बताते हैं कि कर्मचारी लगातार चिड़ियाघर को सैनेटाइज कर रहे हैं। गोरखपुर चिड़ियाघर में बाघिन शक्ति की बर्ड फ्लू से मौत के बाद शेर पटौदी का खास ख्याल रखा जा रहा था। शासन ने इसके बाद प्रदेश के चिड़ियाघरों को बंद कर दिया है।

ये भी पढ़ें: UP: किशोरी से गैंगरेप, बेहोशी की हालत में फेंककर भागे-दो के खिलाफ रिपोर्ट

UP: किशोरी से गैंगरेप, बेहोशी की हालत में फेंककर भागे-दो के खिलाफ रिपोर्ट