Thursday, September 11सही समय पर सच्ची खबर...

बड़बोलापन पड़ा भारी : लॉरेंस बिश्नोई ने पप्पू यादव को दी जान से मारने की धमकी

Lawrence Bishnoi threatened to kill Pappu Yadav

समरनीति न्यूज, ब्यूरो (लखनऊ) : बिहार में पूर्णिया के निर्दलीय सांसद पप्पू यादव को लॉरेंस बिश्नोई को लेकर बार-बार का बड़बोलापन भारी पड़ गया। लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने पप्पू यादव को कथिततौर पर जान से मारने की धमकी दी है। इतना ही नहीं एक आडियो भी पप्पू यादव ने मीडिया को दिया है। आडियो कथिततौर पर लॉरेंस बिश्नोई गैंग के गुर्गों और पप्पू यादव के बीच बातचीत का बताया जा रहा है। आडियों में धमकी देने वाला कह रहा है ‘रेस्ट इन पीस’ कर देंगे।

पप्पू ने पहले बताया था दो कौड़ी का गुंडा, अब लगाई सुरक्षा की गुहार

आडियो में गैंग के गुर्गे पप्पू यादव से कह रहे हैं कि किसी के बारे में उल्टा-पुल्टा बयान क्यों दे रहो हो। सूत्रों का कहना है कि इस आडियो में पप्पू यादव ने खुद को सांसद का पीए बताकर बात की।

ये भी पढ़ें : ‘लॉरेंस बिश्नोई मासूम बच्चा..असली गांधीवादी भी’-साध्वी प्राची

बताते चलें कि मुंबई में बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद पप्पू यादव ने लॉरेंस बिश्नोई को दो कौड़ी का गुंडा बताया था। अपने सोशल मीडिया एकाउंटर एक्स (X) पर लिखा था कि कानून इजाजत दे तो लॉरेंस बिश्नोई के पूरे नेटवर्क को 24 घंटे में खत्म कर देंगे।

सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा बातचीत का यह आडियो

दो दिन पहले पप्पू यादव मुंबई में बाबा सिद्दीकी के बेटे से मिले थे। फोन पर सलमान खान को भी सुरक्षा का भरोसा भी दिलाया था। मगर धमकी भरी काॅल के बाद सांसद पप्पू यादव के तेवर ढीले पड़ गए हैं। उन्होंने अपनी सुरक्षा की गुहार बिहार और केंद्र सरकार से लगाई है।

गृहमंत्री शाह को पत्र लिखकर पप्पू यादव ने बताया जान को खतरा

सांसद पप्पू ने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह को पत्र लिखकर अपनी जान को खतरा बताया है। सुरक्षा बढ़ाने की मांग की है। कहा है कि उनकी किसी भी समय हत्या हो सकती है। यह भी कह डाला कि अगर उनकी हत्या हुई तो केंद्र और राज्य सरकार इसकी जिम्मेदार होंगी। पप्पू यादव की धमकी का ऑडियो क्लिप तेजी से वायरल हो रह है।

ये भी पढ़ें : लाॅरेंस विश्नोई गैंग ने ली बाबा सिद्दीकी की हत्या की जिम्मेदारी, लिखा-‘जो सलमान खान की मदद करेगा वो..’

लाॅरेंस विश्नोई गैंग ने ली बाबा सिद्दीकी की हत्या की जिम्मेदारी, लिखा-‘जो सलमान खान की मदद करेगा वो..’