
समरनीति न्यूज, लखनऊ डेस्क: 2017 के उन्नाव दुष्कर्म मामले में ट्रायल कोर्ट ने पूर्व विधायक कुलदीप सेंगर को दोषी ठहराया था। दिल्ली हाई कोर्ट ने सुनवाई के बाद उम्रकैद की सजा निलंबित कर दिया। सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली हाई कोर्ट के आदेश पर रोक लगाई है। इस मामले में सजायाफ्ता पूर्व विधायक कुलदीप सेंगर की प्रतिक्रिया सामने आई है। पूर्व विधायक की बेटी ऐश्वर्या ने पिता का बयान मीडिया में दिया है।
‘पीड़िता ने कई बार बदले बयान, AIIMS की जांच में उम्र 18 से ज्यादा’
जारी बयान में कुलदीप सेंगर ने कहा है कि आज हम इस मामले में मेरिट्स (गुण-दोष) पर बहस भी नहीं कर पा रहे। पीड़िता ने कई बार बयान बदले और पहले घटना का समय 2 बजे बताया।

फिर 6 बजे और आखिर में 8 बजे बताया। कहा कि AIIMS मेडिकल बोर्ड की रिपोर्ट में पीड़िता की उम्र 18 साल से ज्यादा है। फिर भी नाबालिग बताया जा रहा।
‘फोन लोकेशन की CBI जांच में घटनास्थल पर मौजूदगी नहीं मिली’
कहा है कि हमारी गरिमा और शांति छीन ली गई है। पक्ष सुनने के मूल अधिकार से भी वंछित किया। कहा कि ‘मेरे फोन के डेटा रिकार्डर (CDR) में दर्ज लोकेशन से स्पष्ट है कि मैं घटनास्थल पर नहीं था।’
‘घटना के कथित समय पर पीड़िता कर रही थी फोन पर किसी से बात’

कहा है कि घटना के कथित समय पर पीड़िता खुद फोन पर किसी से बात कर रही थी। कहा कि पिछले 8 साल से न्याय के लिए लड़ रहा हूं, लेकिन मेरे और मेरे परिवार के दुखों की कोई कीमत नहीं है। फिर भी न्याय की उम्मीद है। मीडिया से अनुरोध है कि कोई गलत जानकारी न फैलाए।
ऐश्वर्या ने भी कहा, मीडिया में कई भ्रामक खबरें
कुलदीप सेंगर की बेटी ऐश्वर्या ने कहा है कि मीडिया में कई भ्रामक खबरें हैं। कहा कि पीड़िता की चाची और मौसी की दुर्घटना में मौत पर गलत खबरें हैं। दुर्घटना की जांच IIT दिल्ली व अन्य संस्थानों की टीम व सीबीआई ने की थी। जांच में स्पष्ट हुआ कि प्राकृतिक दुर्घटना थी।
ये भी पढ़ें: हनी ट्रैप में फंसाने वाली महिला डाक्टर प्रीति गिरफ्तार, गोंडा से हुआ था मेडिकल छात्र का अपहरण
कोर्ट भी इसे डिस्चार्ज कर चुकी है। पीड़िता के पिता की हिरासत में मौत के समय उनके पिता शहर में नहीं थे। कहा कि मीडिया से अपील है कि भ्रामक खबर न चलाएं।
ये भी पढ़ें: लखनऊ: घोड़े का पता बताओ-ईनाम 50 हजार पाओ..पढ़ें पूरा मामला
Unnao rape case: कुलदीप सेंगर को सुप्रीम कोर्ट से झटका, जमानत पर रोक
कानपुर हैलट: जिंदा मरीज को बता दिया मरा-डाॅक्टर समेत तीन सस्पेंड
यूपी: बेकाबू ठंड में 12वीं तक के सभी स्कूल बंद..बिजनौर-सहारनपुर में टूटा रिकार्ड
UP: बदायूं में भैंस के दूध से बने रायते से फैली दहशत-160 लोगों ने लगवाया इंजेक्शन
