Thursday, September 11सही समय पर सच्ची खबर...

Kanpur: स्कूटी पर पेट्रोल डालकर फूंका, स्टार्ट न होने पर युवक ने खोया आपा..

Burnt up one's own scooter by pouring petrol on it, now police is after it

समरनीतिन्यूज, कानपुर: ऐसे सिरफिरों की कमी नहीं है, जो अजीब हरकतें कर सनसनी फैला देते हैं। एक युवक ने अपनी स्कूटी को पेट्रोल डालकर आग लगा दी। बात सिर्फ इतनी सी थी कि स्कूटी स्टार्ट नहीं हो रही थी। गुस्सा होकर युवक ने उस फूंक डाला। अब पुलिस युवक की तलाश कर रही है। घटनाक्रम कानपुर के गोविंदनगर का बताया जा रहा है। हालांकि, बात कुछ और भी हो सकती है। इसलिए पुलिस युवक की तलाश में जुटी है।

पहचान के लिए CCTV खंगाल रही पुलिस

जानकारी के अनुसार कानपुर के गोविंदनगर के एक युवक ने खुद की स्कूटी पर पेट्रोल डालकर फूंक डाला। इसके बाद भाग गया। बताते हैं कि वह स्कूटी स्टार्ट न होने से नाराज था। यह घटना गोविंदनगर के ब्लॉक-1 की है।

ये भी पढ़ें: Kanpur: न्यू ईयर पार्टी में युवती को होटल के कमरे में खींचा, अश्लीलता-दुष्कर्म का प्रयास, रिपोर्ट

सूचना पर पहुंची पुलिस ने फायर ब्रिगेड की गाड़ी बुलाई। तबतक स्कूटी पूरी तरह जलकर राख हो चुकी थी। थाना प्रभारी का कहना है कि शुक्रवार सुबह की घटना है। स्कूटी मालिक की तलाश की जा रही है। गाड़ी बुरी तरह से जलने के कारण उसकी पहचान नहीं हो सकी है। इलाके के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं।

ये भी पढ़ें: UP: भाजपा विधायक ने किया पाप, महिला से सामूहिक दुष्कर्म-करोड़ों की जमीन भी हड़पी, मुकदमा