समरनीतिन्यूज, कानुपर : कानपुर में एक निजी अस्पताल संचालक ने नर्सिंग छात्रा (नर्स) को बंधक बनाकर उसके साथ रेप किया। पुलिस ने संचालक के खिलाफ मुकदमा लिखकर उसे गिरफ्तार कर लिया है। अस्पताल संचालक का नाम मोहम्मद इश्तियाक उर्फ इम्तियाज बताया जा रहा है। मामला कानपुर के कल्याणपुर क्षेत्र का है। हालांकि, पुलिस पर रिपोर्ट लिखने में हीलाहवाली का भी आरोप है।
नाइड ड्यूटी में बंधक बनाया
जानकारी के अनुसार कानपुर के कल्याणपुर में स्थित एक निजी अस्पताल के संचालक मो. इम्तियाज ने वहां काम करने वाली नर्स के साथ दुष्कर्म किया। नाइट ड्यूटी के दौरान उसे बंधक बनाया। फिर शोर मचाने पर मुंह में
ये भी पढ़ें : चित्रकूट में नर्स से गैंगरेप, विरोध पर आंखों पर पट्टी बांधकर पीटा, 4 के खिलाफ मुकदमा
कपड़ा ठूंस दिया। सुबह आरोपी के चंगुल से छूटने के बाद पीड़िता ने थाने पहुंचकर पुलिस से शिकायत की। पीड़ित युवती का कहना है कि वह नर्सिंग कालेज में जेएनएम सेकेंड ईयर की पढ़ाई कर रही है। कानपुर में अपने नाना के घर में रहती है।
संचालक पर पीड़िता का आरोप
दो महीने से पनकी रोड पर पुलिस चौकी के सामने निजी अस्पताल में ट्रेनिंग कर रही है। रविवार रात उसकी अस्पताल में नाइट ड्यूटी थी। आरोप है कि सुबह 4 बजे नींद आने पर रेस्ट रूम में जाकर लेट गई। तभी शिवराजपुर निवासी अस्पताल का संचालक इम्तियाज वहां पहुंचा और कमरा बंद कर उससे अश्लील हरकतें करने लगा।
पीड़िता को डाक्टरी परीक्षण
जबरन धमकी देते हुए उससे दुष्कर्म किया। सुबह उसने कल्याणपुर थाने पहुंचकर मामले की शिकायत की। कल्याणपुर इंस्पेक्टर सुधीर कुमार का कहना है कि पीड़िता की तहरीर के आधार पर इम्तियाज उर्फ इश्तियाक के खिलाफ दुष्कर्म की रिपोर्ट दर्ज की गई है। उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। जेल भेजा जा रहा है। साथ ही पीड़िता का डाक्टरी परीक्षण कराया जा रहा है।
ये भी पढ़ें : कानपुर : पूर्व विधायक इरफान सोलंकी की मां हादसे में घायल, बेटियों को भी चोटें