
समरनीति न्यूज, कानपुर: हैलट अस्पताल में जिंदा मरीज को मृत बताने के मामले ने सभी को चौंकाया है। डाॅक्टरों की लापरवाही वाले प्रकरण में प्रशासन ने सख्त कार्रवाई की है। साथ ही मामले में जांच भी शूरु हो गई है।
जांच टीम गठित कर 3 दिन में मांगी रिपोर्ट
एक जूनियर डाॅक्टर समेत तीन स्वास्थ्य कर्मियों को सस्पेंड कर दिया गया है। साथ ही जांच के लिए तीन सदस्यीय कमेटी गठित कर 3 दिन में रिपोर्ट मांगी है।
ये भी पढ़ें: UP: बदायूं में भैंस के दूध से बने रायते से फैली दहशत-160 लोगों ने लगवाया इंजेक्शन
डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक का कहना है कि स्वास्थ्य सेवाओं में लापरवाही कतई बर्दाश्त नहीं की जाएगी। सभी दोषियों के खिलाफ सख्त एक्शन लिया जाएगा। इसके बाद कानपुर प्रशासन ने ड्यूटी पर तैनात जूनियर रेजिडेंट डॉ. हिमांशु मौर्या, नर्सिंग स्टाफ सनी सोनकर और वार्ड आया रहनुमा को सस्पेंड किया गया है।
ये भी पढ़ें: कानपुर IMA: डॉ. अनुराग अध्यक्ष और डॉ. शालिनी बनीं सचिव-10 साल बाद..
UP: बदायूं में भैंस के दूध से बने रायते से फैली दहशत-160 लोगों ने लगवाया इंजेक्शन
गाजियाबाद: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने कहा, अस्पताल सामाजिक जिम्मेदारियों को भी दें प्राथमिकता
Kanpur: डॉ. संजीवनी शर्मा को ग्लोबल सस्टेनेबिलिटी समिट में अवार्ड
अच्छी खबर: हार्ट अटैक के मरीजों को अब निशुल्क लगेगा 40 हजार का इंजेक्शन
कानपुर IMA: डॉ. अनुराग अध्यक्ष और डॉ. शालिनी बनीं सचिव-10 साल बाद..
