

समरनीति न्यूज, बांदा: जिला कारागार में आज आजादी का पावन पर्व बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। जेल अधीक्षक अनिल कुमार गौतम ने सबसे पहले मुख्य द्वार पर सुबह 8 बजे ध्वजारोहण किया। फिर कारागार प्रांगण में भीतर जेल स्टाफ और बंदियों के बीच तिरंगा फहराया।

जेल अधीक्षक श्री गौतम ने सभी स्टाफ को स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी। बंदियों को उनकी प्रस्तुति के लिए सराहा। साथ ही देश के लिए अपने प्राणों की आहुति देने वाले वीर शहीदों के व्यक्तित्व पर प्रकाश डाला।

इस अवसर पर कारागार में निरुद्ध कुछ बंदियों ने देशभक्ति से ओत-प्रोत एवं कर्णप्रिय गीत सुनाए। वहीं कुछ बंदियों ने बुंदेली गीतों पर भी प्रस्तुति दी।

कारागार पहुंचे सिटी मजिस्ट्रेट संदीप केला ने चिकित्सालय में भर्ती बंदी मरीजों व महिला बंदियों को फल व मिष्ठान का वितरण किया। इस मौके पर जेलर विक्रम सिंह यादव, चिकित्साधिकारी डा. संजीव वर्मा, डिप्टी जेलर निर्भय सिंह, नरेंद्र कुमार, श्रीमति रामरति, श्रीमति मधुर पाल, श्रीमति कृष्णा कुमार समेत समस्त स्टाफ मौजूद रहा।
ये भी पढ़ें: स्वतंत्रता दिवस2025: बांदा में मंत्री रामकेश निषाद ने किया कलेक्ट्रेट में ध्वजारोहण
ये भी पढ़ें: स्वतंत्रता दिवस2025: बांदा DM जे.रीभा ने कहा, ‘जीवन बदल देती है शिक्षा’
स्वतंत्रता दिवस2025: बांदा में मंत्री रामकेश निषाद ने किया कलेक्ट्रेट में ध्वजारोहण
स्वतंत्रता दिवस2025: बांदा DM जे.रीभा ने कहा, ‘जीवन बदल देती है शिक्षा’
बांदा में विशाल तिरंगा यात्रा-अधिकारियों ने किया नेतृत्व-स्कूली बच्चों ने लगाए देशभक्ति के नारे
बांदा स्टेशन पर पति-पत्नी समेत चार तस्कर गिरफ्तार-लाखों का गांजा बरामद..
बांदा में विशाल तिरंगा यात्रा-अधिकारियों ने किया नेतृत्व-स्कूली बच्चों ने लगाए देशभक्ति के नारे
