
समरनीति न्यूज, डेस्क: भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने 2 नवंबर 2025 के दिन नया इतिहास रच दिया। रविवार को नवी मुंबई के डीवाई स्टेडियम में खेले गए महिला क्रिकेट विश्व कप के फाइनल में दक्षिण अफ्रीका को 52 रनों से हराकर भारतीय महिला क्रिकेट टीम विश्व विजेता बन गई। यह पहला मौका है जब भारतीय महिला टीम ने पूरी दुनिया पर जीत हासिल की है।
भारतीय टीम ने दक्षिण अफ्रीका को 52 रनों से हराया

भारत की महिला क्रिकेट टीम ने हरमनप्रीत कौर की अगुआई में यह ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल की है। भारतीय क्रिकेट टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने 50 ओवर में 7 विकेट पर 298 रनों का स्कोर खड़ा किया।
शेफाली वर्मा और दीप्ती शर्मा का रहा शानदार प्रदर्शन

जवाब में दक्षिण अफ्रीका की टीम को भारतीय महिला खिलाड़ियों ने 246 रन पर समेट दिया। शेफाली वर्मा और दीप्ति शर्मा के शानदार प्रदर्शन ने पूरा मैच मैच पलट गया। महिला टीम की खिलाड़ियों ने जमकर खुशियां मनाईं। खिलाड़ियों के चेहरों पर खुशी साफ झलकी। पूरी टीम को देशभर से इस जीत के लिए बधाइयां मिल रहीं हैं।
ये भी पढ़ें: शर्मनाक: इंदौर में महिला ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटरों से अकील ने की छेड़छाड़-गिरफ्तार
शर्मनाक: इंदौर में महिला ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटरों से अकील ने की छेड़छाड़-गिरफ्तार
