Monday, October 27सही समय पर सच्ची खबर...

बांदा के बबेरू थाने का नए इंस्पेक्टर ने संभाला कार्यभार

Jai Prakash Shukla became the new Kotwal of Baberu in Banda
जय प्रकाश शुक्ला।

समरनीति न्यूज, बांदाः जिले के बबेरू थाने का कार्यभार नए इंस्पेक्टर ने आज मंगलवार को संभाल लिया है। पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थशंकर मीणा ने जिले के खाली चल रहे थाने बबेरू में नए कोतवाली प्रभारी की तैनाती कर दी है। नए इंस्पेक्टर जयश्याम शुक्ला हैं जो हाल ही में गाजीपुर जिले से स्थानांतरित होकर बांदा आए हैं।

कानपुर, बनारस और इटावा में रहे हैं तैनात

गाजीपुर में कई थानों के प्रभारी रहे इंस्पेक्टर शुक्ला काफी सौम्य, लेकिन सख्त पुलिसिंग के लिए पहचाने जाते हैं। बांदा से से पहले गाजीपुर समेत कई जिलों में तैनात रहे हैं। इसके अलावा बनारस, कानपुर और इटावा में भी कई थानों पर प्रभारी के तौर पर काम कर चुके हैं। बताते हैं कि इन जगहों पर उन्होंने शानदार काम करते हुए कई नामी-गिरामी अपराधियों को जेल की सलाखों के पीछे भी पहुंचाया है। उनकी छवि काफी तेज-तर्रार इंस्पेक्टर की बताई जा रही है। बता दें कि बबेरू थाना बीते कई दिनों से खाली चल रहा था। ऐसे में वहां नए कोतवाल की खासी जरूरत थी।

ये भी पढ़ेंः DIG का डंडाः बांदा मंडल में 28 दरोगाओं के तबादले, कई ‘घाघ’ भी निपटे

ये भी पढ़ेंः बांदा में सड़क पर उतरे एसपी, हाॅटस्पाॅट इलाकों का दौरा