

समरनीति न्यूज, बांदा : जलशक्ति विभाग के राज्यमंत्री रामकेश निषाद ने आज बांदा में बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया। जलशक्ति मंत्री ने बाढ़ प्रभावित लोगों से मुलाकात की। लोगों को भरोसा दिलाया कि सरकार पूरी मजबूती से उनके साथ हैं। जहां नुकसान हुआ है, वहां भरपाई कराई जाएगी।
पीड़ित लोगों से मिलकर मदद का भरोसा दिलाया

अधिकारियों की बैठक बुलाकर समीक्षा भी की
धैर्य न खोएं, संकट के समय में वह उनके साथ खड़े हैं। दरअसल, मंत्री रामकेश निषाद आज तिंदवारी (बांदा) में बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का निरीक्षण करने पहुंचे थे। इसके तुरंत बाद मंत्री ने पैलानी तहसील परिसर में संबंधित अधिकारियों की बैठक बुलाई।

अफसरों को दिए बचाव कार्य से जुड़े ये निर्देश
उनके बाढ़ से निपटने की तैयारियों की जानकारी ली। साथ ही निर्देश दिए कि बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में बचाव कार्य युद्धस्तर पर कराए जाएं। जनता को संक्रमित बीमारियों से बचाव को कदम उठाएं। इस मौके पर पैलानी एसडीएम, विभागीय अधिकारी और स्वास्थ्य विभाग की टीम मौजूद रही।
ये भी पढ़ें : Breaking: बांदा में बड़ा हादसा, रोडवेज की टक्कर से बाइक सवार दो युवकों की मौत, एक गंभीर
बांदा में बाढ़, केन नदी खतरे के लाल निशान ढाई मीटर ऊपर, भूरागढ़ के आसपास के क्षेत्र डूबे
