Thursday, January 29सही समय पर सच्ची खबर...

बांदा: IPS मेविस टाॅक ASP पद पर पदोन्नत, DIG-SP ने लगाया रैंक प्रतीक चिह्न

IPS Mavis Talk promoted to post of ASP in Banda

समरनीति न्यूज, बांदा: उत्तर प्रदेश के बांदा में तैनात IPS अधिकारी सुश्री मेविस टाॅक ASP पर पदोन्नत हुईं हैं। इस अवसर पर DIG राजेश एस. और SP पलाश बंसल ने सहायक पुलिस अधीक्षक सुश्री टाॅक को पदोन्नत होने पर बधाई दी।

साथ ही रैंक प्रतीक चिह्न (अशोक स्तंभ) लगाया। बताते चलें कि शांत-सरल स्वभाव की आईपीएस अधिकारी सुश्री मेविस टाॅक की कार्यशैली काफी सराहनीय है। सहायक पुलिस अधीक्षक (प्रशिक्षु) श्लोक गौतम समेत अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें: Lucknow: शासन की बड़ी कार्रवाई, जौनपुर CMO समेत 4 डाॅक्टरों पर गाज-रामपुर-सिद्धार्थनगर के BSA बदले

ये भी पढ़ें: Lucknow: फर्जी IAS गिरफ्तार-6 लग्जरी गाड़ियां भी बरामद, पढ़ें पूरी खबर..

मेरठ: ‘मंत्री जी को आने दो..’ CM Yogi के एक इशारे से सियासी हलचल..