समरनीति न्यूज, लखनऊ: भारत-पाकिस्तान के बीच युद्ध के बढ़ने की आशंका के मद्देनजर यूपी में भी हाई अलर्ट है। उत्तर प्रदेश के कुछ जिले में डाॅक्टरों की छुट्टियां रद्द कर दी गई हैं। साथ ही पैरामेडिकल स्टाॅफ की भी छुट्टियां कैंसल की गई हैं। ये जिले सुरक्षा और अन्य दृष्टिकोण से बेहद महत्वपूर्ण है। जी हां, पश्चिमी यूपी के मेरठ और प्रयागराज में यह कदम उठाया गया है।
CMO ने जारी किए निर्देश
बुधवार को मेरठ के सीएमओ डा. अशोक कटारिया ने इस संबंध में निर्देश जारी किए हैं। अस्पतालों में सभी डाॅक्टरों और स्टाफ की छुट्टियां कैंसिल कर दी गई हैं। साथ ही इमरजेंसी चिकित्सीय सेवाएं पूरी तरह से दुरुस्त की गई हैं। किसी भी आकस्मिक परिस्थितियों से निपटने के लिए ट्रामा सेंटर तैयार हैं। बेड आरक्षित रखे जा रहे हैं। मेरठ के बाद प्रयागराज में भी यह फैसला लिया गया है।
ये भी पढ़ें: ‘आपरेशन सिंदूर’: भारत का पाकिस्तान पर एयर स्ट्राइक, घुसकर मारे 90 आतंकी-कई ठिकाने तबाह
‘आपरेशन सिंदूर’: भारत का पाकिस्तान पर एयर स्ट्राइक, घुसकर मारे 90 आतंकी-कई ठिकाने तबाह