
समरनीति न्यूज, बांदा: जिलाधिकारी जे.रीभा ने बजरंग कालेज में चित्र प्रदर्शनी और जागरूकता कार्यक्रम का उद्घाटन किया। इस अवसर पर हुई पेंटिंग प्रतियोगिता में 25 छात्रों को पुरस्कृत किया गया। यह दो दिवसीय आयोजन आदर्श बजरंग इंटर कॉलेज में किया जा रहा है।
बच्चों से कहा, सफलता के लिए मोबाइल से बनाएं दूरी
चित्र प्रदर्शनी का अवलोकन करने के बाद जिलाधिकारी श्री मति रीभा ने अपने संबोधन में कहा कि ‘शिक्षा जीवन बदल देती है।’ कहा कि पढ़ाई के पास एक जादू होता है जीवन बदलने का।
ये भी पढ़ें: यूपी: बांदा में UPCIDA का बड़ा खेल-3 बड़े उद्यमियों को बिना सार्वजनिक सूचना आवंटित किए करोड़ों के प्लॉट
डीएम ने कहा कि आपकी अन्य वस्तुएं कोई भी ले सकता या चोरी हो सकती हैं। मगर आपका पढ़ा हुआ ज्ञान आपसे कोई नहीं चुरा सकता। डीएम ने बच्चों को स्कूल-कालेज में फोन न लाने के लिए भी प्रेरित किया।
डीएम ने स्कूली बच्चों को सफलता के टिप्स भी दिए
बच्चों से कहा कि सफलता हासिल करनी है तो मोबाइल फोन से दूरी बनाकर चलें। कहा कि आज से लगभग 80 साल पहले जिन बलिदानियों ने हमें आजाद करने के लिए अपने प्राणों की आहुती दीं। हमें उन्हें याद रखना चाहिए। कार्यक्रम में कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि जिला विद्यालय निरीक्षक दिनेश कुमार रहे।
बांदा में विशाल तिरंगा यात्रा-अधिकारियों ने किया नेतृत्व-स्कूली बच्चों ने लगाए देशभक्ति के नारे
बांदा में स्कूल में शिक्षिका ने लगाए ठुमके-Video Viral-बीएसए ने बैठाई जांच
दर्दनाक: कुए में गिरा युवक-दो घंटे बाद फायर ब्रिगेड ने निकाला..मौत
बांदा में कांग्रेसियों ने SIR के खिलाफ निकाला मशाल जुलूस-जमकर की नारेबाजी
बांदा स्टेशन पर पति-पत्नी समेत चार तस्कर गिरफ्तार-लाखों का गांजा बरामद..
