Thursday, September 11सही समय पर सच्ची खबर...

स्वतंत्रता दिवस2025: बांदा में मंत्री रामकेश निषाद ने किया कलेक्ट्रेट में ध्वजारोहण

Independence Day 2025: Minister hoisted flag at Collectorate in Banda

समरनीति न्यूज, बांदा: बांदा में आज 79वें स्वतंत्रता दिवस धूमधाम के साथ मनाया गया। भारत माता की जय, जय हिंद के जयकारों के बीच हर तरफ देशभक्ति के गीत गूंजते सुनाई दिए।

स्वतंत्रता सेनानियों के परिजन हुए सम्मानित

इस अवसर पर कलेक्ट्रेट में जल शक्ति विभाग के राज्यमंत्री रामकेश निषाद ने ध्वजारोहण किया। इस अवसर पर जिलाधिकारी जे. रीभा भी मौजूद रहीं। कलेक्ट्रेट सभागर में राज्यमंत्री श्री निषाद ने स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के परिजनों को शाल उड़ाकर सम्मानित भी किया।

Independence Day 2025: Minister hoisted flag at Collectorate in Banda

साथ ही देश की आजादी में अपने प्राणों की आहूति देने वाले शहीदों को नमन किया। परिसर में पौधरोपण भी किया। कुछ प्रशासनिक कर्मचारियों को अच्छी कार्यों के लिए सम्मानित भी किया गया। लगभग सभी प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें: बांदा: BJP कार्यालय पर हुआ ध्वजारोहण-मंत्री और विधायक रहे मौजूद 

बांदा: BJP कार्यालय पर हुआ ध्वजारोहण-मंत्री और विधायक रहे मौजूद

स्वतंत्रता दिवस2025: बांदा DM जे.रीभा ने कहा, ‘जीवन बदल देती है शिक्षा’

यूपी: बांदा में UPCIDA का बड़ा खेल-3 बड़े उद्यमियों को बिना सार्वजनिक सूचना आवंटित किए करोड़ों के प्लॉट-आयुक्त का एक्शन

बांदा में स्कूल में शिक्षिका ने लगाए ठुमके-Video Viral-बीएसए ने बैठाई जांच

बांदा में कांग्रेसियों ने SIR के खिलाफ निकाला मशाल जुलूस-जमकर की नारेबाजी