Thursday, September 11सही समय पर सच्ची खबर...

UP: राकेश टिकैत से अभद्रता का मामला गरमाया, भाकियू किसान पंचायत में सांसद इकरा भी पहुंचीं

issue of indecency with Rakesh Tikait heated up

समरनीति न्यूज, लखनऊ: यूपी के मुजफ्फरनगर में पहलगाम घटना के विरोध में हुई जनआक्रोश रैली में भाकियू नेता राकेश टिकैत से अभद्रता और धक्का-मुक्की का किसानों ने विरोध किया। आज शनिवार को मुजफ्फरनगर में किसान-मजदूर सम्मान बचाओ पंचायत बुलाई गई। जीआईसी मैदान में किसानों ने राकेश टिकैत के साथ अभद्रता का विरोध किया।

किसान नेताओं ने राकेश टिकैत को पहनाई लंबी पगड़ी

किसान नेताओं ने उन्हें लंबी पगड़ी पहनाई। पंचायत में भाकियू कार्यकर्ताओं के साथ ही सपा सांसद इकरा हसन भी पहुंचीं।इकरा ने पहलगाम घटना पर कहा कि आतंकवादियों ने जो बर्बरता दिखाई है उसकी जितनी निंदा की जाए वो थोड़ी है।

इकरा बोलीं, पगड़ी गिराने वाले भी आतंकवादी से कम नहीं

साथ ही कहा कि बाबा राकेश टिकैत पर हमला करने वाले और उनकी पगड़ी गिराने वाले भी आतंकवादी से कम नहीं हैं। कहा कि वह इसका कड़ा विरोध करती हैं।

issue of indecency with Rakesh Tikait heated up

बताते चलें कि पहलगाम हमले के विरोध में शुक्रवार को टाउनहाल में जनाक्रोश रैली हुई थी। इसमें शामिल होने राकेश टिकैत भी पहुंचे थे। उनका हिंदू संगठनों के कुछ कार्यकर्ताओं और व्यापारियों ने विरोध किया।

शनिवार को जनाक्रोश रैली में हुआ था विरोध-धक्कामुक्की

उन्हें मंच पर नहीं चढ़ने दिया गया और धक्का-मुक्की में उनकी पगड़ी भी गिर गई थी। पुलिस घेरे में उन्हें बाहर निकाला गया था। जीआईसी मैदान के बाद सभी किसान और भाकियू नेता टाउनहाल पर जमा हुए। वहां पहलगाम में मारे गए पर्यटकों की आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखा। फिर राष्ट्रगान गाया। वहां से सभी वापस लौट गए। बताते हैं कि गर्मी से राकेश टिकैत की तबियत बिगड़ गई। उन्होंने भाषण भी नहीं दिया।

ये भी पढ़ें: UP: संभल सीओ अनुज चौधरी का तबादला, बयानों को लेकर चर्चा में रहे

13 साल के स्टूडेंट को ले भागी ट्यूशन टीचर, बोली-‘मैं प्रेगनेंट, यही छात्र बच्चे का पिता’