समरनीति न्यूज, लखनऊ : उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने बड़ा एक्शन लिया है। सरकार ने लखीमपुर खीरी में खेत की पैमाइश टालने के मामले में सख्त कार्रवाई की है। एक आईएएस अधिकारी और 3 पीसीएस अधिकारियों को सस्पेंड कर दिया है। मामला लखीमपुर खीरी जिले से जुड़ा हैं। हालांकि, वर्तमान में सभी अधिकारी अलग-अलग जिलों में तैनात हैं। तीनों अधिकारियों को राजस्व परिषद से संबद्ध किया गया है।
भूमि की पैमाइश में लापरवाही पर कार्रवाई
शासन ने आईएएस अधिकारी व अपर आयुक्त लखनऊ मंडल धनश्याम सिंह को सस्पेंड किया है। वहीं पीसीएस अधिकारियों में बाराबंकी के एडीएम (वित्त एवं राजस्व) अरुण कुमार सिंह, झांसी के नगर मजिस्ट्रेट विधेश सिंह, बुलंदशहर की एसडीएम रेनु को सस्पेंड किया गया है। चारों अधिकारियों ने लखीमपुर खीरी में अपनी तैनाती के दौरान पैमाइश के मामलों को लटकाया था। निस्तारण में टालमटोल रवैया अपनाया था।
ये भी पढ़ें : झांसी में SDM की गाड़ी पर युवती ने लगाए ठुमके, लाल बत्ती जली-हूटर भी बजा-भौकाल टाइट-जांच शुरू