Thursday, September 11सही समय पर सच्ची खबर...

तैयार रहिए, रजाई और स्वेटर लेकरः पड़ेगी इस बार कड़ाके की सर्दी

प्रतिकात्मक फोटो।

समरनीति न्यूज, लखनऊ : अगर आप यह समझ रहे हैं कि इस बार सर्दी से ज्यादा मुकाबला नहीं होगा तो यह गलत है। अभी से तैयारी कर लीजिए। रजाई और स्वेटरों को धूप दिखा लीजिये क्योंकि इस बार कड़ाके की सर्दी पड़ने वाली है। खासकर देश के इस सबसे बड़े राज्य यूपी में तो ऐसा ही होने वाला है।

मौसम विभाग ने जारी की रिपोर्ट 

दरअसल, रात के साथ-साथ दिन में भी अब यूपी के कई शहरों में तापमान में गिरावट दर्ज की जा रही है। यूपी के मुजफ्फरनगर में सबसे कम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है।

ये भी पढ़ेंः खराब हैंड-राइटिंग के चलते कोर्ट ने डाक्टर पर लगाया 5 हजार रुपए जुर्माना, डाक्टर ने बताई कुछ ऐसी वजह..

मौसम विभाग की रिपोर्ट की माने तो दिन में उत्तरी-पश्चिमी हवाएं यूपी की ठंड में बढ़ोत्तरी कर रही हैं। लखनऊ मेरठ और उन्नाव के बाद शाहजहांपुर, मेरठ, बरेली और आगरा, अलीगढ़ में अच्छी खासी ठंड पड़ रही है। तापमान लुढ़ककर 10 डिग्री से नीचे पहुंच चुका है।