Monday, October 27सही समय पर सच्ची खबर...

प्रदेश के लेखपालों की हड़ताल खत्म, वापस होंगे मुकदमें और निलंबन

समरनीति न्यूज, लखनऊः बीते 25 दिनों से जारी प्रदेश के लेखपालों की हड़ताल मंगलवार को खत्म हो गई। बताया जा रहा है कि राजस्व परिषद की ओर से सभी पांच मांगोंके मानने के बाद लेखपाल संघ ने यह फैसला लिया है। बुधवार से लेखपाल काम पर लौट आएंगे। हड़ताल और मांगों को लेकर लेखपाल संघ के साथ राजस्व परिषद अध्यक्ष के बीच हुई बातचीत सफल रही। बताते हैं कि राजस्व परिषद के राजस्व परिषद के चेयरमैन प्रवीर कुमार ने लेखपालों की मांगें मानकर उनपर दर्ज मुकदमे वापस लेने का आश्वास दिया है। साथ ही गिरफ्तार हुए लेखपालों की रिहाई और निलंबित लेखपालों को बहाल करने का भी आश्वासन दिया। बता दें कि लेखपालों की हड़ताल से प्रदेशभर में तहसीलों में आय, जाति, निवास प्रमाणपत्रों के अलावा समाधान दिवस व तहसील दिवस, जनता दर्शन जैसे कामकाज प्रभावित हो रहे थे।