समरनीति न्यूज, बांदा: डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने भ्रष्टाचार पर जीरो टालरेंस के तहत शनिवार को स्वास्थ विभाग के कई अधिकारियों के खिलाफ सख्त एक्शन लिया। बाराबंकी के डिप्टी सीएमओ को निलंबित कर दिया है। डाॅयग्नोस्टिक सेंटर को प्रमाण पत्र के नाम पर वसूली के मामले में डिप्टी सीएमओ डॉ. राजीव दीक्षित को सस्पेंड किया गया है। सीएमओ के खिलाफ विभागीय जांच के आदेश दिए हैं। वहीं एक अन्य जगह पर भी डाॅक्टर को निलंबित किया गया है। साथ ही हमीरपुर के एक डाॅक्टर से स्पष्टीकरण तलब किया गया है।
इन जिलों में शिकायतों पर जांच के बाद हुआ एक्शन
जानकारी के अनुसार, डिप्टी सीएमओ दीक्षित पर शहर के एक डाॅयग्नोस्टिक सेंटर को प्रमाण पत्र जारी करने के नाम पर रुपए मांगने का आरोप लगा था। तत्कालीन डीएम सत्येंद्र कुमार ने
ये भी पढ़ें: बिगड़ैल रईसजादे युवतियों को शराब पिलाकर करते थे दुष्कर्म-अब पुलिस कार्रवाई पर सबकी नजर
सीडीओ व एसडीएम की कमेटी गठित की जांच के आदेश दिए थे। बताते हैं कि जांच रिपोर्ट के बाद कार्रवाई की संस्तुति की गई। इसके बाद कार्रवाई हुई है।
अंबेडकरनगर-हमीरपुर के डाक्टरों पर भी कार्रवाई
सीएमओ डाॅ. अवधेश यादव के खिलाफ विभागीय जांच के आदेश हुए हैं। उधर, डिप्टी सीएम के निर्देश पर असामाजिक कृत्य में शामिल मिले अंबेडकरनगर के बेवाना सीएचसी के डॉ. इन्द्रेश यादव को भी सस्पेंड किया गया है। वहीं हमीरपुर जिला चिकित्सालय के नेत्र सर्जन डाॅ. अनिल कुमार सिंह पर एक रोगी को गलत तरीके से इंजेक्शन लगाने के आरोप में स्पष्टीकरण मांगा गया है।
ये भी पढ़ें: UP: अय्याश प्रोफेसर के छात्राओं संग 59 अश्लील Video वायरल, अच्छे नंबर-नौकरी का लालच देकर कांड..
कानपुर पहुंचे सीएम योगी, कन्वेंशन सेंटर और चुन्नीगंज मेट्रो स्टेशन का निरीक्षण..