समरनीति न्यूज, लखनऊ : यूपी में विधानसभा उपचुनाव की तारीख चुनाव आयोग द्वारा बदल दी गई है। अब यूपी में 13 नवंबर को नहीं, बल्कि 20 नवंबर को मतदान होगा। प्रदेश की 9 विधानसभा सीटों पर 20 नवंबर को वोट डाले जाएंगे।
कई राजनीतिक दलों ने की थी मांग
बताते हैं कि राजनीतिक दलों के अनुरोध के बाद चुनाव आयोग ने यह फैसला लिया है। तारीखों को पुनर्निधारित करते हुए 20 नवंबर को मतदान का ऐलान किया है। उत्तर प्रदेश के अलावा पंजाब और केरल में मतदान की तारीखें बदली गई हैं।
ये भी पढ़ें : यूपी उपचुनाव की तारीखों का ऐलान, 9 सीटों पर 13 नवंबर को मतदान, 23 को परिणाम